Bharat Express

Uttar Pradesh: संभल के पत्थरबाजों पर योगी सरकार सख्त, उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई की तैयारी

सार्वजनिक स्थानों पर चिन्हित किए गए पत्थरबाजों के फोटो पोस्टर के तौर पर लगाए जाएंगे. सरकार पहले भी लखनऊ समेत कई शहरों में अराजकतत्वों के पोस्टर लगा चुकी है.

CM Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Uttar Pradesh: संभल के पत्थरबाजों पर प्रदेश की योगी सरकार सख्त हो गई है. पत्थरबाजों को चिन्हित करने के साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई की तैयारी है. सरकार की मंशा साफ है कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी अराजकतत्व को बक्शा न जाए.

सार्वजनिक स्थानों पर इनके पोस्टर लगेंगे- संभल में चिन्हित किए गए पत्थरबाजों के फोटो पोस्टर के तौर पर लगाए जाएंगे. सरकार पहले भी लखनऊ समेत कई शहरों में अराजकतत्वों के पोस्टर लगा चुकी है. इससे न केवल पत्थरबाज चिन्हित हुए बल्कि उनके खिलाफ प्रशासन भी सख्त कारवाई कर सका.

• वसूली भी होगी और इनाम भी हो सकता है जारी- संभल में पत्थरबाज से सरकारी संपति के नुकसान की भी वसूली की जाएगी. जुर्माने का पैसा न जमा करने पर उनकी संपति कुर्क होगी. पत्थरबाजों के आर्थिक कारोबार को भी पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी है.

• यूपी सरकार पहले ही उपद्रवियों अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर का अध्यादेश जारी कर चुकी है-उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाई के लिए अध्यादेश जारी कर चुकी है. अब उसी के तहत कार्यवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read