Bharat Express

विदेशों में भारतीय संस्कृति की धूम: PM Modi ने साझा किया खास वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों में भारतीय संस्कृति (Indian Culture) की झलक नजर आई.

PM Modi

पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों में भारतीय संस्कृति (Indian Culture) की झलक नजर आई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media Platforms) X पर इस वीडियो के साथ पीएम मोदी ने लिखा, “भारतीय संस्कृति की गूंज अब वैश्विक स्तर पर सुनाई देती है! जहां भी मैं जाता हूं, वहां हमारे इतिहास और संस्कृति के प्रति गहरी रुचि और सम्मान देखता हूँ. यह सचमुच गर्व का पल है.”

प्रधानमंत्री मोदी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं, उन्हें भारतीय परंपराओं और संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियों से अवगत कराया जाता है. इन लम्हों ने हमेशा ही उन्हें खुशी और गर्व से भर दिया है. गुरुवार को शेयर किए गए इस वीडियो में कई देशों में भारतीय संस्कृति की लोकप्रियता को दिखाया गया है.

विदेशों में भारतीय कला और परंपराओं की झलक

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय संस्कृति ने दुनिया के कोने-कोने में अपनी पहचान बनाई है. इसमें ऑस्ट्रिया (Austria) में लोग वंदे मातरम (Vande Mataram) गाते नजर आ रहे हैं. रूस के मॉस्को (Moscow of Russia) और कज़ान शहर (Kazan) में गरबा और ढोलिडा की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. भूटान (Bhutan) में कलाकारों को प्रधानमंत्री के लिए पारंपरिक लोकगीत गाते हुए दिखाया गया है, वहीं सिंगापुर (Singapore) में भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति ने भारतीय नृत्य कला को जीवंत कर दिया.

इसके अलावा, लाओस और ब्राजील में रामायण के मंचन ने भारतीय पौराणिक कथाओं की महिमा को उजागर किया. वीडियो में हर जगह कलाकारों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर अपनी प्रस्तुतियों को और भी आकर्षक बना दिया.

भारतीय संस्कृति का वैश्विक प्रभाव

प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट के माध्यम से यह संदेश दिया कि भारतीय संस्कृति अब केवल भारत तक सीमित नहीं है. यह दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपने रंग बिखेर रही है और लोगों के दिलों को छू रही है. उन्होंने इस उत्साह को न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक बताया. इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारतीय संस्कृति न केवल हमारी विरासत है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा भी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read