नरेंद्र मोदी और जिम रोजर्स.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की नीतियों की सराहना करते हुए दिग्गज वैश्विक निवेशक जिम रोजर्स (Jim Rogers) ने गुरुवार (28 नवंबर) को कहा कि कई दशकों बाद भारत सही आर्थिक फैसले ले रहा है. 82 वर्षीय निवेशक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार में काफी सारे बड़े बदलाव आए हैं. भारत 2047 तक विकसित बनने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस कारण से वह दोबारा से यहां निवेश करना पसंद करेंगे.
IANS Exclusive
Watch: Jim Rogers, a veteran global investor known for his expertise and strategic insights suggests the Indian government to remain on the path of a robust economy, says, "I hope that the Indian government will cut tariffs, cut taxes, and make people more… pic.twitter.com/HClp6oSy4y
— IANS (@ians_india) November 28, 2024
निवेशक ने क्या कहा
रोजर्स ने कहा, ‘आप जानते हैं, कई दशकों से भारत ने बहुत सी अच्छी चीजों के बारे में बात की है, लेकिन वास्तव में उन अमल नहीं किया. मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि भारत ने अर्थशास्त्र को समझा है और आगे क्या करना चाहिए, लेकिन अब मुझे मेरे जीवन में पहली बार लगता है कि दिल्ली चीजों को समझ रही है. इसका मतलब यह है कि चीजें आगे बेहतर होने वाली हैं.’
भारत की अर्थव्यवस्था में बीते एक दशक में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है. भारत में आजादी के बाद निवेश हुए 14 ट्रिलियन डॉलर में से 8 ट्रिलियन डॉलर बीते 10 वर्षों में आए हैं. पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.
IANS Exclusive
Watch: Given the ongoing geopolitical issues, Jim Rogers, a veteran global investor known for his expertise and strategic insights shares his view on current outlook for gold and silver prices, says, "…Everybody should own gold and silver. And that's one thing… pic.twitter.com/xMdEjLclMd
— IANS (@ians_india) November 28, 2024
भारत में करेंगे निवेश
भारत की विकास दर G20 देशों में सबसे अधिक 7 प्रतिशत है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विकास दर अनुमान 7.2 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. इसकी वजह देश में निजी उपभोग बढ़ना है.
रोजर्स ने कहा कि कई वर्षों के बाद भारत को यह एहसास हुआ है कि संपन्नता और सफलता कोई खराब चीज नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भारत में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. मैंने यहां कई सकारात्मक बदलाव देखे हैं. भारत के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए मैं यहां और निवेश करूंगा.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.