Bharat Express

रातों-रात अरबपति बना ब्रिटेन का ये शख्स, लॉटरी में जीते 1900 करोड़ रुपये

लॉटरी एजेंसी ने अभी तक विजेता का नाम सार्वजनिक नहीं किया है. एंडी कार्टर ने सुझाव दिया है कि विजेता को जल्दी इनाम लेने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए. इसके बाद ही यह तय होगा कि वह अपनी पहचान जाहिर करना चाहता है या गुप्त रखना.

Euromilions Jackpot

प्रतीकात्मक चित्र- AI जनरेटेड

ब्रिटेन (यूके) के एक व्यक्ति ने लॉटरी में भारी रकम जीतकर इतिहास रच दिया है. 11 नवंबर को हुए यूरोमिलियंस जैकपॉट ड्रॉ में इस शख्स ने 177 मिलियन पाउंड (करीब 1900 करोड़ रुपये) का इनाम जीता. यह यूके की लॉटरी के इतिहास में अब तक का तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है.

लॉटरी ऑपरेटर कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार एंडी कार्टर ने इस जीत को “अविश्वसनीय” बताया. उन्होंने कहा, “यह विजेता के लिए एक बेहद खास रात रही होगी. वह शख्स अब 177 मिलियन पाउंड का मालिक बन गया है.”

एंडी ने कहा कि यह जीत नेशनल लॉटरी की रिच लिस्ट में इस विजेता को स्थान दिलाती है. उन्होंने आगे कहा, “क्रिसमस से पहले इतनी बड़ी रकम जीतना किसी चमत्कार से कम नहीं है. हम जल्द से जल्द इस इनाम को विजेता को सौंपना चाहते हैं.”

विजेता की पहचान गुप्त

लॉटरी एजेंसी ने अभी तक विजेता का नाम सार्वजनिक नहीं किया है. एंडी कार्टर ने सुझाव दिया है कि विजेता को जल्दी इनाम लेने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए. इसके बाद ही यह तय होगा कि वह अपनी पहचान जाहिर करना चाहता है या गुप्त रखना.

लॉटरी नियमों के अनुसार, विजेता को यह विकल्प दिया जाता है कि वह सार्वजनिक रूप से सामने आए या इनाम लेकर अपनी पहचान गुप्त रखे.

ब्रिटेन के सिंगर्स से भी अमीर बनेगा विजेता

अगर यह इनाम किसी अकेले व्यक्ति ने जीता है, तो वह ब्रिटेन के मशहूर गायक हैरी स्टाइल्स और अडेल से भी ज्यादा अमीर बन जाएगा. संडे टाइम्स के अनुसार, हैरी स्टाइल्स की कुल संपत्ति 175 मिलियन पाउंड है, जबकि अडेल की संपत्ति 170 मिलियन पाउंड है. यह लॉटरी जीत क्रिसमस के ठीक पहले हुई है. विजेता के लिए यह एक अनमोल तोहफे जैसा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read