डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने से पहले ही अपनी कैबिनेट के अहम सदस्य चुन लिए हैं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों के लिए अपने करीबी लोगों को नियुक्त किया है. इस बीच, एक नई खबर के अनुसार, ट्रंप ने अरब और मध्य पूर्व मामलों के लिए अपने समधी मसाद बोलस को वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.
अमेरिकी व्यापारी हैं मसाद
मसाद बोलस, जो लेबनान मूल के अमेरिकी व्यापारी हैं, ट्रंप की बेटी टिफनी के ससुर हैं. कहा जाता है कि ट्रंप के चुनावी प्रचार के दौरान मसाद ने अरब मूल के मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की थी. वे 2020 में मिशिगन राज्य में ट्रंप की जीत के पीछे एक प्रमुख कारण रहे, जहां बाइडेन ने पहले जीत हासिल की थी. मसाद ने इस राज्य में अरब अमेरिकी समुदाय के बीच कई बैठकें आयोजित की, जिसके परिणामस्वरूप ट्रंप को वहां जीत मिली.
बेटी के ससुर हैं मसाद बोलस
मसाद का जन्म लेबनान में हुआ था, लेकिन वे अपने परिवार के साथ अमेरिका के टेक्सास राज्य में बस गए थे. उन्होंने ह्यूस्टन विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त की और अमेरिकी नागरिकता हासिल की. मसाद के बेटे माइकल और ट्रंप की बेटी टिफनी की मुलाकात मायकोनोस में एक क्लब में हुई थी, जहां दोनों की सगाई के बाद 2022 में शादी हुई.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने से पहले Joe Biden का बड़ा फैसला, बेटे को सभी आरोपों से किया बरी, लगे थे ये गंभीर आरोप
यह दूसरा अवसर है जब ट्रंप ने अपने परिवार के सदस्य को कैबिनेट में जगह दी है. इससे पहले, उन्होंने अपने दामाद जेयर्ड कुश्नर के पिता, रियल एस्टेट व्यवसायी चार्ल्स कुश्नर को फ्रांस में अमेरिकी राजदूत के रूप में नियुक्त किया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.