Bharat Express

Avadh Ojha: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा, लड़ सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली में फरवरी में चुनाव होंगे, जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल तैयारियों में जुटे हुए हैं. AAP लगातार लोगों को पार्टी में शामिल कर अपना कुनबा बढ़ा रही है.

Avadh Ojha

अवध ओझा. (फाइल फोटो)

सिविल सेवा परीक्षा की ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग देने वाले मशहूर शिक्षक अवध ओझा आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. अवध ओझा को AAP दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से आगामी चुनाव में टिकट भी दे सकती है.

विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं ओझा

बता दें कि इससे पहले अवध ओझा बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला था. अब अवध ओझा आप में शामिल होने जा रहे हैं. दिल्ली में फरवरी में चुनाव होंगे, जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल तैयारियों में जुटे हुए हैं. AAP लगातार लोगों को पार्टी में शामिल कर अपना कुनबा बढ़ा रही है.

गोंडा जिले के रहने वाले हैं

अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं. वह दिल्ली में ओझा क्लासेज के नाम से कोचिंग इस्टीट्यूट चलाते हैं. इसके अलावा ओझा ऑनलाइन क्लासेज भी चलाते हैं. इसके अलावा वह मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- BJP का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार, कहा- अपने ऊपर उन्होंने खुद ही हमला करवाया

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read