आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के बोडिगारुवु गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आदिवासी समुदाय के लोग एक गर्भवती महिला को टूटी-फूटी डोली में बैठाकर अस्पताल ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि महिला को पेट में तेज दर्द हो रहा था, और खराब सड़क की वजह से कोई वाहन वहां तक नहीं पहुंच सकता था. यह गांव की एक प्रमुख समस्या बन चुकी है, क्योंकि वहां की सड़कें इतनी खराब हैं कि आपातकाल में किसी को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो जाता है.
Visakhapatnam: Tribals Carry Pregnant Woman Across Stream on Doli to Hospital
In an incident highlighting the lack of infrastructure, tribals in Bodigaruvu village of Devarapalli mandal, Visakhapatnam district, carried a pregnant woman, Sahu Sravani, across a chaotic road and… pic.twitter.com/BpqfBpTcg6
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) December 2, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का पेट बहुत दर्द कर रहा था, और उसे अस्पताल ले जाना जरूरी था. खराब सड़क के कारण महिला को गाड़ी से ले जाना संभव नहीं था. इसलिए गांववालों ने एक डोली बनाई, जिसे दो लोग उठाकर महिला को उस डोली में बैठाकर नाला पार कर अस्पताल ले गए. नाला पार करते वक्त पानी घुटनों तक बढ़ चुका था, और इस दौरान वहां मौजूद छह लोग बहते पानी में उतरकर महिला को सुरक्षित ले जाने की कोशिश कर रहे थे.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें महिला डोली में बैठी हुई दिखती है और उसे दो लोग उठाए हुए होते हैं. उसके पास एक व्यक्ति चलकर उसे सहारा दे रहा है. जैसे ही डोली नाले के पानी में प्रवेश करती है, उसे ऊपर उठाया जाता है, और सभी लोग पानी में भीगते हुए आगे बढ़ते हैं. यह पूरी प्रक्रिया बेहद जोखिम भरी थी, क्योंकि यदि किसी तरह का हादसा हो जाता तो इन लोगों की जान को खतरा हो सकता था.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जिस आतंकवादी ने डॉक्टर और श्रमिकों की हत्या की थी, उसे सुरक्षाबलों ने अब मार गिराया
गांववालों ने अधिकारियों से मांग की है कि उनकी सड़क की मरम्मत की जाए, ताकि उन्हें भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े. उनका कहना है कि इस तरह की परिस्थितियां इमरजेंसी में बहुत गंभीर हो जाती हैं. एक ग्रामीण ने बताया, “हम बार-बार इस समस्या का सामना करते हैं. अगर यहां एक अच्छी सड़क बन जाए, तो हमारी ज़िंदगी में बड़ा फर्क आएगा.” उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को इस मुद्दे पर तात्कालिक कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.