डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा केवल एक समुदाय का मुद्दा नहीं, बल्कि मानवता के अस्तित्व का प्रश्न है.
उत्तर प्रदेश में सरोजनीनगर के विधायक एवं सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश्वर सिंह ने हाल ही में ‘जन आक्रोश पदयात्रा’ में भाग लिया. उन्होंने आज हिंदू समुदाय की सुरक्षा और दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए. उन्होंने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हिंदू समुदाय की घटती आबादी और लगातार हो रहे हमलों पर चिंता जताई. साथ ही, उन्होंने दिव्यांगजन के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया.
हिंदू समाज की सुरक्षा मानवता का मुद्दा
डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘जन आक्रोश पदयात्रा’ में कहा कि हिंदू समुदाय की सुरक्षा केवल एक धार्मिक समूह का नहीं, बल्कि पूरे मानवता का मुद्दा है. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू आबादी की घटती संख्या और वहां के भेदभावपूर्ण कानूनों की आलोचना की. उन्होंने बताया कि 2013 के बाद से 4,000 से अधिक हिंदू नागरिकों पर हमले हो चुके हैं और 500 से अधिक मंदिरों को नष्ट किया गया है.
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग में उत्साह
डॉ. राजेश्वर सिंह ने आज 6वीं सरोजनी नगर खेल लीग के तहत क्रिकेट चैंपियनशिप का भी उद्घाटन किया. इस टूर्नामेंट में 2500 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, और डॉ. सिंह ने उन्हें खेल के माध्यम से नेतृत्व और टीमवर्क की महत्ता समझाई. इस आयोजन में पहले मैच में सेंट फ्रांसिस मिशन स्कूल और पीएसी स्ट्राइकर की टीमों ने जीत हासिल की.
‘दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण हो’
विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए और उनके संघर्ष को सराहा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकलांग शब्द को दिव्यांग में बदलने के निर्णय की सराहना की और कहा कि दिव्यांगजन हर चुनौती को अवसर में बदलने की क्षमता रखते हैं.
डॉ. सिंह ने दिव्यांगजनों के लिए पेंशन, छात्रवृत्तियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया, और ‘रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र’ की स्थापना की योजना भी साझा की.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.