AI Generated Image.
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बारात से पहले दूल्हे की भाभी दुल्हन के घर पुलिस के साथ पहुंची और शादी रुकवाने की कोशिश की. दूल्हे की भाभी ने दुल्हन के घर पहुंचकर शोर मचाते हुए कहा, ‘वो मेरा है, मैं उसे किसी और का नहीं होने दूंगी.’ यह सुनकर दुल्हन के परिवार वाले चकित रह गए. इसके बाद शादी को रोक दिया गया.
दुल्हन के घर पहुंची दूल्हे की भाभी
पूरा मामला महराजगंज के नौतनवा कस्बे की है, जहां गोरखपुर के शाहपुर से बारात आनी थी. शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और दुल्हन के परिवार में खुशी का माहौल था. लेकिन शादी से पहले दूल्हे की भाभी शाहपुर थाना पुलिस के साथ नौतनवा पहुंच गई और दूल्हे के विवाह पर सवाल उठाया.
शादी को रोक दिया गया
दूल्हे की भाभी ने कहा कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसे किसी और से शादी करने का अधिकार नहीं है. उसने दुल्हन से भी कहा कि वह इस शादी को छोड़ दे, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. यह सुनकर दुल्हन के परिवार वाले हैरान रह गए और पूरी शादी की तैयारियां रुक गईं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दुल्हे की भाभी ने इस मामले को लेकर नौतनवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर के शाहपुर थाने की पुलिस ने दस्तावेज दिखाए, जिनमें यह बताया गया कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और उसके खिलाफ गोरखपुर में डीपी एक्ट के तहत मामला चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने शादी को रोकने के लिए कार्रवाई की और शादी को रुकवा दिया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.