Bharat Express

ब्रिटेन में Muhammad बना सबसे ज्यादा रखा जाने वाला लड़कों का नाम, जानें ONS की रिपोर्ट में क्या कहा गया

मुहम्मद नाम की लोकप्रियता का बड़ा कारण इसका धार्मिक महत्व है. मुस्लिम समुदाय की बढ़ती आबादी भी इन नामों की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है.

प्रतीकात्मक चित्र

इंग्लैंड और वेल्स में 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, मुहम्मद (Muhammad) सबसे ज्यादा रखा जाने वाला लड़कों का नाम बन गया है. यह जानकारी ONS (ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स) की रिपोर्ट से सामने आई है. साल 2023 में 4,661 लड़कों का नाम मुहम्मद रखा गया, जिसने नूह को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.

2022 में नूह सबसे लोकप्रिय नाम था. उस समय 4,586 बच्चों का नाम नूह रखा गया था. लेकिन 2023 में यह आंकड़ा घटकर 4,382 रह गया. दूसरी ओर, मुहम्मद की बढ़ती लोकप्रियता ने इसे नंबर एक नाम बना दिया.

मुहम्मद नाम के विभिन्न रूप

रिपोर्ट के मुताबिक, मुहम्मद नाम के तीन अलग-अलग रूप – Muhammad, Mohammed और Mohammad – शीर्ष 100 नामों की सूची में शामिल हैं. ONS अलग-अलग स्पेलिंग्स को एक साथ नहीं जोड़ता, इसलिए यह आंकड़े अलग दिखते हैं. इनमें Muhammad स्पेलिंग सबसे लोकप्रिय रही. यह नाम 2016 से शीर्ष 10 में और 1997 से शीर्ष 100 में लगातार बना हुआ है.

धार्मिक महत्व और बढ़ती मुस्लिम आबादी

ONS की प्रवक्ता ने बताया कि मुहम्मद नाम की लोकप्रियता का बड़ा कारण इसका धार्मिक महत्व है. यह नाम इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर का है, जिसे मुस्लिम समुदाय में विशेष सम्मान प्राप्त है. इसी तरह, नूह नाम की लोकप्रियता भी इसका धार्मिक महत्व है. इस्लाम में नूह को एक पैगंबर के रूप में माना जाता है.

मुस्लिम समुदाय की बढ़ती आबादी भी इन नामों की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है. 2001 में इंग्लैंड और वेल्स में मुस्लिम आबादी 15 लाख थी, जो 2011 में बढ़कर 27 लाख और 2021 में 39 लाख हो गई. ONS ने कहा कि गैर-मुस्लिम देशों में रहने वाले मुस्लिम अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने के लिए मुहम्मद और नूह जैसे पारंपरिक नाम पसंद करते हैं.

अन्य लोकप्रिय नाम

मुहम्मद और नूह के बाद, लड़कों में ओलिवर तीसरे स्थान पर रहा. ओलिवर ने जॉर्ज को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद लियो, आर्थर, लुका, थियोडोर और ऑस्कर जैसे नाम रहे.

लड़कियों में लगातार दूसरे साल ओलिविया सबसे लोकप्रिय नाम रहा. उसके बाद अमेलिया और इस्ला का स्थान है. ओलिविया नाम 2016 से लगातार शीर्ष पर बना हुआ है. शीर्ष 10 लड़कियों के नामों में लिली, फ्रेया, अवा, आइवी, फ्लोरेंस, विलो और इसाबेला शामिल हैं.

मुहम्मद नाम इंग्लैंड के नौ में से चार क्षेत्रों में सबसे लोकप्रिय लड़कों का नाम था. वहीं, वेल्स में यह 63वें स्थान पर रहा. दूसरी ओर, ओलिविया इंग्लैंड के नौ में से पांच क्षेत्रों और वेल्स में सबसे लोकप्रिय लड़कियों का नाम था.

सेलिब्रिटी संस्कृति का असर

ONS ने यह भी बताया कि कुछ नामों की बढ़ती लोकप्रियता पर सेलिब्रिटी संस्कृति का असर दिख रहा है. कार्दशियन-जेनर परिवार के बच्चों के नाम, जैसे रेन और सेंट, की लोकप्रियता बढ़ी है. इसी तरह, पॉप गायक बिली इलिश के नाम पर बच्चों का नाम रखने का चलन भी देखा गया है.


ये भी पढ़ें- बांग्लादेश-भारत के संबंध पर तस्लीमा नसरीन का तीखा प्रहार, कहा- भारत ने आपके लिए हजारों सैनिक खोए और आपने दुश्मन मान लिया


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read