सीएम विष्णुदेव साई. (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ का जशपुर पर्यटन वेबसाइट इजमाइट्रिप (Easemytrip) में शामिल होने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है. पर्यटक अब जशपुर पर्यटन स्थल की संपूर्ण जानकारी इस वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार (8 दिसंबर) को खुद एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. सीएम साय ने लिखा कि वैश्विक पर्यटन नक्शे में जशपुर जिले का शामिल होना सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है.
बधाई जशपुर…
अब देशभर के पर्यटन प्रेमी जशपुर की हरी-भरी वादियों को घूमने, उसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि जशपुर, पर्यटन वेबसाइट https://t.co/ZkuIzrmPqB में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। जिसके माध्यम से पर्यटन प्रेमियों को… pic.twitter.com/0rqmRPUd0R
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 8, 2024
वेबसाइट के फाउंडर ने भी की तारीफ
वहीं इजमाइट्रिप वेबसाइट के फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी (Nishan Pitti) ने सीएम साय के पोस्ट को कोट करते हुए लिखा कि हम जशपुर का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. जशपुर की हरी-भरी घाटियां और प्राकृतिक सुंदरता का जश्न मनाना जरूरी है. हमें इस छिपे हुए रत्न को देश भर के पर्यटन प्रेमियों के करीब लाने पर गर्व है. इजमाइट्रिप भारत के अनदेखे खजानों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध पर्यटन क्षमता को वैश्विक मानचित्र पर चमकाने की दिशा में एक कदम आगे है.
इस पहल में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी. जशपुर की कई यादगार यात्राओं के लिए शुभकामनाएं.
We are thrilled to welcome Jashpur to our platform! The lush green valleys and natural beauty of Jashpur deserve to be celebrated, and we are proud to bring this hidden gem closer to tourism lovers across the country.@EaseMyTrip is committed to promoting the unexplored… https://t.co/I5DUnivHUt
— Nishant Pitti (@nishantpitti) December 8, 2024
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला पर लिखी किताब तो पिता ने दर्ज करा दिया केस…आखिर ऐसा क्या था किताब में…?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.