उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग के साथ ही ट्रायल शुरू हो चुका है. एयरपोर्ट के 3900 मीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े रनवे पर आज इंडिगो विमान उतारा गया है. उम्मीद है कि इस एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में कमर्शियल फ्लाइट का संचालन किया जा सकेगा. एयरपोर्ट के रनवे पर जैसे ही इंडिगो की फ्लाइट संख्या A320 NEO की लैंडिंग हुई लोगों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया, और इसके साथ ही दमकल की गाड़ियों ने पानी की बौछारों से विमान का स्वागत किया गया. नोएडा एयरपोर्ट पर यह ट्रायल भीम 15 दिसंबर तक जारी रहेगी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Noida International Airport Limited (NIAL) conducts the first flight validation test for Noida International Airport ahead of the airport’s commercial opening in April 2025. pic.twitter.com/C3axT4mZeH
— ANI (@ANI) December 9, 2024
नोएडा के जेवर में बनने वाला यह एयरपोर्ट न सिर्फ भारत का बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. इस एयरपोर्ट की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2021 को रखी थी. जिस रनवे पर इंडिगो की फ्लाई लैंड की है उसे रनवे की लंबाई 3900 मीटर और चौड़ाई 60 मीटर है. रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग का काम पूरा हो चुका है.
इसके अलावा कैट-वन और कैट-तीन उपकरण भी लगाए जा चुके हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं. अप्रैल 2025 से इस एयरपोर्ट से लगभग 30 फ्लाइट्स का ऑपरेशन शुरू किया जा सकेगा जिसमें 25 डोमेस्टिक उड़ाने होगी, उसके अलावा दो कार्गो उड़ाने तथा तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होगी जो कि दुबई, सिंगापुर और ज्यूरिख तक संचालित की जा सकेगी. एक अनुमान के मुताबिक 2050 तक यह इस एयरपोर्ट से लगभग 7 करोड लोगों का आवागमन हो सकेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.