Bharat Express

नवंबर में भारत में वाहनों की बिक्री 11.21% बढ़ी, दोपहिया वाहनों की मांग ने दिया बड़ा सहारा: FADA

FADA ने कहा कि दिसंबर 2024 के लिए बाजार का रुख स्थिर रहने की उम्मीद है. दोपहिया वाहनों की श्रेणी में साल के अंत में मिलने वाले डिस्काउंट और ग्रामीण क्षेत्रों से स्थिर मांग की संभावना है.

प्रतीकात्मक चित्र

Auto Retail Sales in India: भारत में नवंबर 2024 के दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री में 11.21% की वृद्धि दर्ज की गई. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के अनुसार, कुल 32,08,719 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल नवंबर में 28,85,317 यूनिट्स थी. इस वृद्धि का मुख्य कारण दोपहिया वाहनों की बढ़ी हुई मांग को माना जा रहा है.

दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15.8% की उछाल

नवंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री 26,15,953 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 22,58,970 यूनिट्स थी. FADA का कहना है कि दिवाली के बाद की मांग और ग्रामीण क्षेत्रों में खरीदारी ने इस श्रेणी में 15.8% की वृद्धि दर्ज की.

पैसेंजर वाहनों की बिक्री में गिरावट

पैसेंजर वाहन (PV) श्रेणी में बिक्री घटकर 3,21,943 यूनिट्स रह गई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 3,73,140 यूनिट्स था. FADA ने कहा कि इस श्रेणी को बाजार की कमजोर भावना, सीमित उत्पाद विविधता, और नए मॉडलों की कमी का सामना करना पड़ा.

FADA के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा,

“शादी के सीजन से उम्मीदें अधिक थीं, लेकिन बिक्री उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. ग्रामीण क्षेत्रों में थोड़ी मांग देखने को मिली, लेकिन यह समग्र बाजार भावना को सुधारने में नाकाम रही.”

दिवाली के कारण नवंबर की बिक्री प्रभावित

अध्यक्ष विग्नेश्वर ने बताया कि इस साल दिवाली अक्टूबर के अंत में होने के कारण बिक्री का बड़ा हिस्सा नवंबर के बजाय अक्टूबर में दर्ज हुआ. इसका असर नवंबर की बिक्री पर देखने को मिला.

कमर्शियल वाहनों (CV) की बिक्री नवंबर में 81,967 यूनिट्स रही, जो पिछले साल 87,272 यूनिट्स थी. इसमें 6.08% की गिरावट आई. विग्नेश्वर ने कहा कि पुराने मॉडलों की समस्या, सीमित वित्तीय सहायता, और त्योहारी सीजन के खत्म होने के बाद कमजोर बाजार भावना ने इस श्रेणी को प्रभावित किया.

तीन-पहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 1,08,337 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,03,939 यूनिट्स थी. इसमें 4.23% की वृद्धि दर्ज की गई.

दिसंबर के लिए उम्मीदें

FADA ने कहा कि दिसंबर 2024 के लिए बाजार का रुख स्थिर रहने की उम्मीद है. दोपहिया वाहनों की श्रेणी में साल के अंत में मिलने वाले डिस्काउंट और ग्रामीण क्षेत्रों से स्थिर मांग की संभावना है.

पैसेंजर वाहनों के लिए डीलर्स ने कहा कि भारी छूट और उत्पाद उपलब्धता में सुधार से बिक्री को सहारा मिल सकता है. हालांकि, कई ग्राहक नए साल के मॉडलों का इंतजार कर रहे हैं.

FADA ने कहा,

“साल के अंत में बड़े-बड़े ऑफर्स और प्रमोशन से बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. कुल मिलाकर, बाजार में सतर्क आशावाद का माहौल बना हुआ है.”

कृषि क्षेत्र से सुधार की उम्मीद

FADA ने यह भी कहा कि खरीफ फसल की अच्छी पैदावार से महंगाई पर काबू पाने और उपभोक्ता भावना में सुधार की संभावना है. हालांकि, दिसंबर में बिक्री का प्रदर्शन डीलर फीडबैक के आधार पर मिश्रित रहने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में बोले करण अडानी- 5 साल में 7.5 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप


 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read