Bharat Express

16 दिसंबर से शुरू होगा यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट होगा पेश

विधानमंडल सत्र के पहले दिन यानी 16 दिसंबर को औपचारिक कार्य किए जाएंगे, जबकि 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में अनुपूरक बजट पेश करेंगे.

UP Assembly

फाइल फोटो.

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने वाला है. विधानमंडल का सत्र 4-5 दिवसीय हो सकता है. विधानसभा एवं विधानपरिषद सचिवालय ने सत्र शुरू होने की तारीख और कार्यवाही को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

महाकुंभ पर केंद्रित होगा अनुपूरक बजट

विधानमंडल सत्र के पहले दिन यानी 16 दिसंबर को औपचारिक कार्य किए जाएंगे, जबकि 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में अनुपूरक बजट पेश करेंगे. इस बार का अनुपूरक बजट 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार का अनुपूरक बजट महाकुंभ पर केंद्रित होगा, जिसमें परिवहन, नगर विकास, औद्योगिक विकास और एमएसएमई समेत कई विभाग शामिल होंगे.

गौरतलब है कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसे सफल बनाने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश में लगी है. इसी कड़ी में अनुपूरक बजट के केंद्र में महाकुंभ को देखा जा रहा है.

फरवरी में आएगा बजट

बता दें कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में बजट आना है. इसलिए अनुपूरक बजट का आकार छोटा रखा गया है. इससे पहले जुलाई में 12209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया था, जिसमें 7500 करोड़ रुपये औद्योगिक विकास के लिए आंवटित किए गए थे.

18 दिसंबर को बजट पर चर्चा

वहीं बात सत्र की करें तो 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. जिसके बाद इसे पारित किया जाएगा. 19 और 20 दिसंबर विधायी कार्य के दिन रहेंगे. जिसमें 20 दिसंबर को सदन की कार्यवाही आधे दिन ही चलेगी. सत्र के दौरान कुल 9 विधेयक पटल पर रखे जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- CM Yogi का आदेश- गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं

इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

इस बार का संक्षिप्त सत्र काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है. विपक्ष कई मुद्दों को सदन में उठाने की कोशिश करेगा, जिसमें संभल हिंसा सबसे ऊपर है. वहीं बहराइच हिंसा और बिजली का निजीकरण भी शामिल है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read