Bharat Express

Year Ender 2024: ये हैं वो 5 फिल्में जो बेहद कम बजट में बनी, लेकिन किया बड़ा धमाका, जानें इनके नाम

Year Ender 2024: इस साल कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिन्होंने कम बजट के बावजूद दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. जानें

Year Ender 2024

Year Ender 2024: साल 2024 के अंत में सिनेमाघरों में कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें ‘स्त्री 2’, ‘कंगुवा’, ‘देवरा’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़े नाम शामिल थे. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिन्होंने कम बजट के बावजूद दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके अलावा इन फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में.

1. लापता लेडीज (Lapata Ladies)

आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का बजट सिर्फ 4 से 5 करोड़ रुपये था. किरण राव की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं पाई, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की और ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई. दर्शकों ने इसकी सादगी और दिल छूने वाली कहानी को सराहा.

2. मंजुमेल बॉयज (Manjummel Boys)

साल 2006 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘मंजुमेल बॉयज’ का बजट करीब 20 करोड़ रुपये था. यह फिल्म दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है, जो ट्रिप पर जाते हैं और एक के बाद एक घटना का सामना करते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की और दर्शकों के बीच एक बड़ा हिट साबित हुई.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: ‘इलई’ से लेकर ‘अकाय’ तक बॉलीवुड के इन Celebs ने अपने बच्चों के रखे अनोखे नाम, सोशल मीडिया पर हुई चर्चा

3. मुंज्या (Munja)

हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण ‘मुंज्या’ ने 30 करोड़ रुपये के बजट में शानदार सफलता पाई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस फिल्म ने दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का सही मिश्रण पेश किया, जो कि बड़े बजट की फिल्मों के मुकाबले छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुआ.

4. किल (Kill)

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल स्टारर ‘किल’ भी इस साल रिलीज हुई. इस फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये था और इसमें जबरदस्त एक्शन और खून-खराबे की कहानी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसकी कहानी और एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहे.

5. हनुमैन (Hanuman)

इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘हनुमैन’ रही. इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था और यह एक यंग लड़के की कहानी है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पावर मिलती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह साल की एक बड़ी हिट साबित हुई.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read