सांकेतिक तस्वीर.
दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 26 नाम शामिल हैं. मंगलवार को देर शाम कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक आयोजित हुई, जहां 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया. हालांकि, इनमें से 26 सीटों के लिए ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए, जबकि बाकी 9 सीटों पर फैसला अभी टाल दिया गया है. यह बैठक दिल्ली चुनावों को लेकर कांग्रेस की CEC द्वारा आयोजित दूसरी बैठक थी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 👇 pic.twitter.com/JEkkyyRnMx
— Congress (@INCIndia) December 24, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.