Bharat Express

विकास में 40 साल की देरी पर कौन जिम्मेदार? PM मोदी ने खोले Congress के राज

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेतृत्व वाली पूर्व सरकारों पर तीखा हमला करते हुए उन पर विकास परियोजनाओं में दशकों की देरी और प्रभावी शासन देने में विफल रहने का आरोप लगाया.

PM Modi

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस नेतृत्व वाली पूर्व सरकारों पर तीखा हमला करते हुए उन पर विकास परियोजनाओं में दशकों की देरी और प्रभावी शासन देने में विफल रहने का आरोप लगाया.

पानी संरक्षण और किसानों की अनदेखी का आरोप

एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर पानी संरक्षण के प्रयासों को नजरअंदाज करने और बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों में किसानों की जरूरतों को अनदेखा करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता के बाद बाबासाहेब अंबेडकर के दृष्टिकोण ने भारत की जल संसाधन और संरक्षण नीतियों का मार्गदर्शन किया. आज भी केंद्रीय जल आयोग उनकी पहल की वजह से मौजूद है, लेकिन कांग्रेस ने कभी उन्हें इसका श्रेय नहीं दिया.”

कांग्रेस बनाम भाजपा शासन की तुलना

पीएम मोदी ने कांग्रेस के शासन की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस को लगता था कि शासन करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन उन्होंने कभी इसे प्रभावी तरीके से लागू नहीं किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस घोषणाएं करने में माहिर थी, लेकिन उनके लाभ जनता तक नहीं पहुंचे.”

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद भी उन्हें 35-40 साल तक लटकाया. उन्होंने कहा, “शासन और कांग्रेस साथ नहीं चलते.”

भाजपा की योजनाओं का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना और मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने किसानों और महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाया है. उन्होंने जल संकट से निपटने के लिए भाजपा सरकार की नदी-जोड़ो परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की सराहना की.

अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत पर प्रकाश

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने उनके योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने मध्य प्रदेश में 1,100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदनों की शुरुआत की घोषणा की, जो ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा, “अटल जी की दृष्टि ने पीढ़ियों को प्रेरित किया है, जिनमें मैं भी शामिल हूं. देश की प्रगति में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.”

भाजपा पर लोगों का भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सरकारों पर जनता के भरोसे को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “केंद्र में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है, और मध्य प्रदेश में भी जनता हमें चुनती रही है. इसका कारण हमारा अच्छा शासन और जनता की भलाई पर ध्यान है.”

उन्होंने कहा कि भाजपा की सफलता का मुख्य कारण सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और उनका लाभ सुनिश्चित करना है.


इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- CM आतिशी को जेल में डालने की हो रही है तैयारी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read