Manmohan Singh
Manmohan Singh Motivational Quotes: भारत के डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले एक घंटे के लिए कांग्रेस कार्यालय में रखा जाएगा, जहां 8:30 से 9:30 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा की शुरुआत की जाएगी. अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर होगा. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने देशभर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. बीते 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था.
देश की आर्थिक प्रगति में डॉ. मनमोहन सिंह का योगदान कभी भुला नहीं जा सकता है. उन्होंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से भारत की दिशा में एक नया परिवर्तन किया. भले ही वे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने देश के प्रति उनकी निष्ठा और विनम्रता हमेशा याद रखी जाएगी. उनका योगदान देश की राजनीति और आर्थिक क्षेत्र में अनमोल रहा है. हम उनके सरल जीवन और निस्वार्थ सेवा को सम्मानित करते हैं. मनमोहन सिंह जी के दृष्टिकोण, सोच और समर्पण को आने वाली पीढ़ियां भी संजोकर रखेंगी. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
मनमोहन सिंह ने अपने कार्यों से देश को गर्व महसूस कराया और यह संदेश भी दिया कि एक व्यक्ति अपने शब्दों से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से महान बनता है. उनके विचार हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. अगर आप उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाते हैं, तो सफलता की कोई भी बाधा आपको नहीं रोक सकती. आइए जानते हैं उनके कुछ महत्वपूर्ण विचार:
मनमोहन सिंह के अनमोल विचार
- जीवन में कभी न कभी विरोधाभास रहते हैं.
- जो लोग संपत्ति उत्पन्न करते हैं, उन्हें सर्वोत्तम सम्मान मिलना चाहिए.
- मैं वह व्यक्ति नहीं हो सकता जो यह कहे कि कुछ बेहतर करने की गुंजाइश नहीं है.
- नैतिक और जिम्मेदार व्यवहार को हर क्षेत्र में अपनाना चाहिए.
- हमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक निवेश करना चाहिए.
- मैं पहला व्यक्ति होऊँगा जो कहे कि हम और भी बेहतर काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में करें गुड़ का सेवन, आपका शरीर बना रहेगा स्वस्थ और ताजगी से भरपूर, जानिए क्या है इसके फायदे
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.