Bharat Express

MCG पर इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया: क्या आसान होगा असंभव को संभव करना?

अब टीम इंडिया सिर्फ ड्रॉ पर नजर नहीं रख रही, बल्कि जीत के लिए भी अपना दावा पेश कर सकती है. हालांकि, इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा.

Melbourne Cricket

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मैच में वापसी की है. अब टीम इंडिया सिर्फ ड्रॉ पर नजर नहीं रख रही, बल्कि जीत के लिए भी अपना दावा पेश कर सकती है. हालांकि, इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा.

मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 369 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 9 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 277 रनों की हो चुकी है. मैच में अभी एक दिन का खेल बाकी है, और अगर भारतीय बल्लेबाज तूफानी अंदाज में खेलते हैं, तो जीत संभव है.

मेलबर्न में सबसे बड़ा रन चेज

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. 1928 में इंग्लैंड ने यहां 332 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीता था. इस मैदान पर कुल 34 सफल रन चेज हुए हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने 21 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.

एशियाई टीमों की बात करें तो भारत ने यहां सिर्फ एक बार यह कारनामा किया है. दिसंबर 2020 में भारत ने 70 रनों का छोटा लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.

मेलबर्न में टॉप-5 सफल रन चेज

  • 1928: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 332/7
  • 1895: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 298/4
  • 1953: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया – 297/4
  • 1929: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – 287/5
  • 1908: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – 282/9

क्या भारत के लिए असंभव है?

भारत के लिए यह असंभव नहीं है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 19 सफल रन चेज हुए हैं, जिनमें से 12 बार भारत ने बाजी मारी है.

ऐतिहासिक रन चेज

  • जनवरी 2021 में ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत ने 328 रन का लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
  • 2003 में एडिलेड ओवल टेस्ट में भारत ने 230 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

क्या इतिहास दोहराएगा भारत?

अब सवाल यह है कि भारतीय टीम को मेलबर्न में कितने रनों का लक्ष्य मिलता है और क्या वह इसे हासिल कर सकती है. पिछले रिकॉर्ड्स और मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यह मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. यदि टीम इंडिया तूफानी अंदाज में खेलती है, तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इतिहास रचने का सपना साकार हो सकता है.


इसे भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद क्या भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी? जानें हर संभावित स्थिति


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.