L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (फाइल फोटो)
हाल ही में एक वायरल वीडियो में Larsen & Toubro (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (SN Subrahmanyan) ने कर्मचारियों से सप्ताह में 90 घंटे काम करने की अपील की जिसमें रविवार को भी उन्होने शामिल किया. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है और निजी क्षेत्र में कामकाजी संतुलन पर बहस को फिर से हवा दी है.
“रविवार को भी काम करो, अगर मैं कर सकता हूँ तो आप भी कर सकते हैं”
एक कर्मचारी संवाद सत्र में सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों से यह सवाल किया कि वे घर पर बैठकर क्या करते हैं. उन्होंने मजाक में कहा, “आप कितनी देर अपनी पत्नी को घूर सकते हो? आओ ऑफिस आओ और काम करो.” इसके बाद उन्होंने यह भी कहा, “अगर मैं आपको रविवार को काम पर लगा सकूं, तो मुझे खुशी होगी. क्योंकि मैं भी रविवार को काम करता हूं.”
“How long will you stare at your wife?”
L&T chairman wants you to work on Sundays also!
You agree? pic.twitter.com/4MEGG408gd
— NextBigWhat.com (@nextbigwhat) January 9, 2025
सुब्रह्मण्यन के इस बयान ने ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना किया, जिनमें से एक यूजर ने कहा, “कर्मचारी स्क्रीन को घूरते हैं, और मोटे मैनजर्स क्या करते हैं?” जबकि दूसरे ने इसे दोमुंही राजनीति करार दिया और कहा, “यह वही व्यक्ति है जो अपने काम का बोझ जूनियर कर्मचारियों पर डालता है और खुद घर जा कर अपनी पत्नी को घूरता है.”
निजी क्षेत्र में कामकाजी संतुलन का मुद्दा
सुब्रह्मण्यन के बयान ने भारत के निजी क्षेत्र में कामकाजी संतुलन (Work-Life Balance) पर एक महत्वपूर्ण बहस को जन्म दिया है. कई आलोचकों ने इसे “दासता” का समर्थन करने वाला कदम बताया. एक टिप्पणी में यह कहा गया, ” L&T स्नातकों को कम तनख्वाह पर भर्ती करता है, उन्हें 6.5 दिन काम करने के लिए मजबूर करता है और केवल सात आकस्मिक छुट्टियां देता है. हैरान नहीं हूँ कि 90% लोग तीन साल में नौकरी छोड़ देते हैं.”
Infosys के संस्थापक नारायण मूर्ति का बयान
यह टिप्पणी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति (Infosys founder Narayana Murthy) के हालिया 70 घंटे के कार्य सप्ताह के बयान से भी जोड़कर देखी गई, जिसने भारतीय कर्मचारियों को अधिक मेहनत और बलिदान के लिए प्रेरित किया था.
मूर्ति का कहना था कि भारत की प्रगति इस बात पर निर्भर करती है कि भारतीय अपने काम में कितनी मेहनत करते हैं और क्या वे अपनी निजी जिंदगी को काम के लिए समर्पित करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 घंटे के कार्य सप्ताह का उदाहरण दिया और कहा कि भारतीयों को इसी मानसिकता को अपनाना चाहिए.
Swiggy के CEO रोहित कपूर का बयान
एक ओर लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन और नारायण मूर्ति जैसे उद्योगपति कामकाजी बलिदान का समर्थन करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर स्विगी के सीईओ रोहित कपूर (Rohit Kapoor, CEO of Swiggy) ने “हसल कल्चर” के खिलाफ खड़ा हो कर एक अलग राय प्रस्तुत की है.
एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में कपूर ने देर रात काम करने की आदतों की आलोचना की. उन्होंने कहा, “जो लोग रात के 3 बजे तक काम करने का दावा करते हैं, वे यह नहीं बताते कि वे ऑफिस में 1 बजे आते हैं.” कपूर ने कर्मचारियों से स्वास्थ्य, परिवार और रिश्तों को प्राथमिकता देने की अपील की जो उनके व्यावहारिक दृष्टिकोण को लेकर सोशल मीडिया पर सराहा गया.
कामकाजी जीवन के संतुलन पर विचार
भारत में कार्य संस्कृति पर इस तरह के बहसों ने यह स्पष्ट किया है कि कामकाजी जीवन का संतुलन एक विवादित मुद्दा है. जहां एक ओर कुछ CEO इसे राष्ट्रीय विकास के लिए जरूरी मानते हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग इस तरह के विचारों को श्रम और जीवन में असंतुलन के रूप में देखते हैं.
इस बहस ने न केवल कर्मचारियों के कामकाजी घंटों पर सवाल उठाया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि कार्य जीवन के साथ व्यक्तिगत जीवन को भी सम्मानित किया जाए.
इसे भी पढ़ें- पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी दर 5% से कम, शहरी इलाकों से बेहतर प्रदर्शन: SBI Research
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.