Bharat Express

Maha Kumbh 2025: यूट्यूबर के सवाल पर भड़के बाबा, चिमटे से कर दी कुटाई

महाकुंभ 2025 में यूट्यूबर्स और साधुओं के बीच होने वाली बातचीत कई बार अजीब मोड़ ले रही है, जिसमें नागा बाबाओं को यूट्यूबर्स के सवालों से परेशान देखा जा सकता है. यहां तक कि एक यूट्यूबर को नागा बाबा ने चिमटे से पिटाई भी कर दी.

Baba got angry on YouTuber's question

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है. देशभर से आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने इस आध्यात्मिक मेले को अद्भुत बना दिया है. संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने लाखों लोग पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही दुनियाभर की मीडिया और यूट्यूबर्स भी महाकुंभ की झलकियां कैद करने में व्यस्त हैं.

लेकिन, यूट्यूबर्स और साधुओं के बीच होने वाली बातचीत कई बार अजीब मोड़ ले रही है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें नागा बाबाओं को यूट्यूबर्स के सवालों से परेशान देखा जा सकता है.

चिमटे से की यूट्यूबर की पिटाई

एक वायरल वीडियो में एक यूट्यूबर ने नागा बाबा से ऐसा सवाल पूछ लिया, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. सवाल सुनते ही बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. बाबा ने अपना चिमटा उठाया और गुस्से में यूट्यूबर की पिटाई कर दी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर बाबा से उनके जीवन और अनुभवों के बारे में सवाल पूछ रहा था. बाबा शांति से जवाब दे रहे थे. लेकिन जैसे ही यूट्यूबर ने बाबा से उनके भजन के बारे में सवाल किया, बाबा अपना आपा खो बैठे. गुस्से में उन्होंने यूट्यूबर को पंडाल से बाहर कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janta 🙏Darbar (@janta_darbaar123)

अनाज बाबा और यूट्यूबर के बीच बहस

एक और वीडियो में ‘अनाज बाबा’ नामक साधु यूट्यूबर के अजीब सवालों से नाराज नजर आए. यूट्यूबर ने बाबा से उनके सिर पर उगी घास को देखने की जिद की. उसने बाबा से सिर पर बंधा कपड़ा हटाने को कहा, जिससे वह घास को देख सके. यह सुनकर बाबा गुस्से में आग-बबूला हो गए.

उन्होंने यूट्यूबर को डांटते हुए कहा, “ज्यादा परेशान करोगे तो पुलिस बुला लूंगा!” बाबा की यह प्रतिक्रिया देखकर आसपास खड़े लोग हैरान रह गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janta 🙏Darbar (@janta_darbaar123)

श्रद्धालुओं की भारी भीड़

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. पहले पवित्र स्नान के दिन संगम तट पर लाखों लोगों ने डुबकी लगाई. सुबह के समय ही करीब 60 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे. प्रयागराज का यह महाकुंभ आस्था, संस्कृति और साधुओं के अनोखे अंदाज का संगम बन गया है.


ये भी पढ़ें- Maha Kumbh में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाने पर विवाद, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जताई नाराजगी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read