Khan Sir के नाम से मशहूर फैजल खान.
BPSC Protest: बिहार के कोचिंग शिक्षक और यूट्यूबर खान सर (Khan Sir) ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पर उनके कोचिंग संस्थान को कानूनी नोटिस भेजने के लिए तीखा हमला किया है.
खान सर पर आरोप है कि उन्होंने पेपर लीक होने के बात कहते हुए दोबारा सीसीई (Combined Competitive Examination) कराने की मांग करते हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन को ‘उकसाया’ है. कानूनी नोटिस का जवाब देते हुए खान सर ने कहा कि वह ‘माफी नहीं मांगेंगे’. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.
खान सर ने क्या बोले
खान सर ने कहा, ‘उन्होंने (BPSC) पांच केंद्रों को नोटिस दिया है और आरोप लगाया है कि हमने विरोध कर रहे छात्रों को भड़काया है. उन्होंने कहा है कि हमारे खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. मैं बिहार लोक सेवा आयोग को बताना चाहता हूं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा. वे एक शिक्षक को अपराधी कह रहे हैं, पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है.’
BPSC की छवि
उन्होंने आगे कहा कि आरोपों ने BPSC की छवि को धूमिल किया है. खान सर ने कहा, ‘मुझे, BPSC अध्यक्ष और BPSC सचिव को मीडिया के सामने नार्को टेस्ट से गुजरना चाहिए. सच्चाई सामने आ जाएगी. अगर BPSC दोबारा परीक्षा कराएगा तो हम वही करेंगे जो BPSC कहेगा.’
खान सर से जुड़े कोचिंग संस्थान ही नहीं, राजनेताओं और कोचिंग सेंटरों सहित कई अन्य व्यक्तियों को भी यही कानूनी नोटिस मिला है. बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा, ‘आयोग ने राजनेताओं, कोचिंग सेंटरों से जुड़े कुछ लोगों सहित कई व्यक्तियों को नोटिस भेजा है, जिन्होंने BPSC के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं.’
प्रशांत किशोर को भी नोटिस
जन सुराज पार्टी के उपाध्यक्ष वाईवी गिरि ने इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को भी BPSC से कानूनी नोटिस मिला है, क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया था कि ‘बच्चों की नौकरियां 1 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये में बेची गईं’ और दावा किया कि यह घोटाला ‘1,000 करोड़ रुपये से अधिक’ का है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.