Bharat Express

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- संविधान खत्म करने पर तुले हैं BJP-RSS

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

rahul gandhi

राहुल गांधी.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक भी मोदी की तरह ही प्रचार-प्रसार और झूठे वादे करने की रणनीति पर काम करते हैं.

राहुल गांधी ने अपनी पहली जनसभा में यह वादा किया कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी, तो जाति जनगणना करवाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जाति जनगणना के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी.

सीलमपुर में राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस नेता ने दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आयोजित जनसभा में यह भी कहा कि अगर किसी जाति या धर्म के व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होती है, तो वह उस व्यक्ति के साथ खड़े होंगे. उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा बताया.

भाजपा और आरएसएस पर हमला

राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे संविधान को खत्म करने में लगे हैं. उन्होंने कहा, “वे नफरत फैलाते हैं और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, लोगों को डराते हैं.” राहुल ने यह भी दावा किया कि मोदी और आरएसएस संविधान पर निरंतर हमला कर रहे हैं.

जाति जनगणना पर पीएम मोदी और केजरीवाल पर हमला

राहुल गांधी ने कहा, “देश में पिछड़े वर्गों की भागीदारी बहुत कम है, जबकि उनकी आबादी 50 प्रतिशत है. जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं, तो मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले. वे लंबे भाषण देंगे, लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी, तो सिर्फ कांग्रेस इसे पूरा करेगी.”

अरविंद केजरीवाल को चुनौती

राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, “केजरीवाल सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं और जाति जनगणना करवाना चाहते हैं. दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो हम यहां जाति जनगणना करवाएंगे. यह क्रांतिकारी कदम होगा. पूरे देश में जब हमारी सरकार आएगी, तो हम इसे पूरे देश में लागू करेंगे.”

केजरीवाल की रणनीति पर निशाना

राहुल गांधी ने केजरीवाल की रणनीति पर भी हमला किया और कहा, “जैसे मोदी प्रचार और झूठे वादे करते हैं, वैसे ही केजरीवाल की रणनीति है. इसमें कोई फर्क नहीं है. केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया था, लेकिन वह पूरी तरह से विफल रहे हैं.”


इसे भी पढ़ें- केजरीवाल के सबसे मजबूत किले को भेदने में जुटी बीजेपी, झुग्गी बस्ती के वोटरों को साधने की जुगत


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read