Bharat Express

जब गोविंदा ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए 75 लोगों को 3 दिन तक कराया इंतजार, पेट्रोल पंप के बाथरूम में शेविंग की और फिर…

गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘हीरो नंबर 1’ भी शामिल है. इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा ही किस्सा लेकर आए हैं जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

Govinda shot 70 percent of the song in one day

गोविंदा ने एक दिन में किया 70 परसेंट गाना शूट

Govinda Hero Number 1 Shooting: बॉलीवुड के एंटरटेनर कहे जाने वाले सुपरस्टार गोविंदा अपने जमाने में बड़े पर्दे पर राज किया करते थे. उनकी लगभग हर फिल्म सुपर हिट साबित होती थी. उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में डायरेक्टर डेविड धवन के साथ की है. गिनती में ये आंकड़ा लगभग 18 फिल्मों का है जिसमें से अधिकतर सभी हिट साबित हुई है. उन 18 फिल्मों में से एक थी ‘हीरो नंबर 1’ जिसे सभी ने भरपूर प्यार दिया था. अब हाल ही में प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है जब वो 3 दिनों तक शूट पर नहीं पहुंचे थे.

गोविंदा ने 75 लोगों को 3 दिन तक कराया इंतजार

एक इंटरव्यू के दौरान वाशु भगनानी ने हीरो नंबर 1 के बारे में बात करते हुए बताया कि करीब 75 लोगों की यूनिट स्विट्जरलैंड में तीन दिनों के लिए थी. गोविंदा उस समय तक स्विट्जरलैंड नहीं पहुंचे थे जिस वजह से पूरी टीम उनका इंतजार कर रही थी. तीन दिनों तक इंतजार करने के बाद प्रोड्यूसर ने गोविंदा को फोन लगाया और कहा कि अगर वो नहीं आए तो टीम वापस आ जाएगी. इस बात को सुनकर गोविंदा उदास हो गए और उन्होंने कहा कि वो आ रहे हैं.

पेट्रोल पंप के बाथरूम में की शेविंग

वासु ने आगे कहा उन्होंने सुबह 6 बजे लैंड किया मैं ही उनको एयरपोर्ट पर लेने गया. वैन में बैठे हैं वो मुझसे बात नहीं करें मैं उनसे बात नहीं करूं. फिर मुझे बोलते हैं कि मुझे शेविंग किट मिल सकती है. मैंने बोला कि सुबह 6 बजे कहां शेविंट किट मिलेगा. मैं उनको फिर पेट्रोल पंप लेकर चला गया.

जो ब्लेड 1 या 2 रुपये का मिलता है वहां मुझे एक यूरो का मिला होगा. फिर उन्होंने वहीं बाथरूम में जाकर शेविंग की. 7:30 बजे उन्होंने पहला शॉट किया और वो आजतक का नंबर वन सॉन्ग है. आज भी वो गाना लोगों के जुबान पर रहता है. गोविंदा ने 70 परसेंट गाना एक दिन में पूरा किया था. 3 दिन नहीं आया तो भी हमारा शेड्यूल खत्म किया टाइम पर.

यह भी पढ़ें: 90 के दशक में जब Shahrukh Khan ने ठुकराई थी माफिया की फिल्म, मिली थी जान से मारने की धमकियां

सेट पर लेट आया करते थे गोविंदा

एक्टर गोविंदा के फिल्म के सेट पर देरी से आने के किस्से पहले भी काफी बार सुने जा चुके हैं. कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने ये बात पब्लिक में कही है कि गोविंदा फिल्म की शूटिंग पर देरी से आते थे. उन्हें उनका काफी इंतजार करना पड़ता था जिसके कारण शूट देरी से शुरू होता था. लेकिन उन्होंने इस बात को भी माना कि वो चाहे कितनी भी देरी से आते थे लेकिन अपना काम समय पर पूरा खत्म करके ही सेट से निकलते थे.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read