प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दप्पू आर्टिस्ट के हाथों को माथे से लगाया था.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जी. किशन रेड्डी ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी की खूब सराहना की. किशन रेड्डी ने मित्तापल्ली सुंदर के पोस्ट की सराहना करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एक अनोखे दृश्य को साझा किया.
इस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक दप्पु कलाकार के हाथों को माथे से छूने को हृदयस्पर्शी बताया गया और इसे कुछ राजनीतिक नेताओं के पाखंड को उजागर करने के रूप में पेश किया गया. बता दें कि दप्पु एक पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र है, जो आमतौर पर तेलंगाना में अनुसूचित जाति समुदाय के लोग बजाते हैं.
This post of my brother Mittapally Surender is indeed poignant. The post defines the very characteristic of Modi ji while unmasking the hypocrisy of a few political leaders.
Here’s the true translation:
“What a spectacular scene is this! I am not saying this because Modi… pic.twitter.com/Acfs6PiY47
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) January 15, 2025
किशन रेड्डी ने पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगों को सम्मान दिया, जिन्हें कुछ नेताओं ने अछूत समझा और जिन्हें वर्षों तक समाज से अलग रखा. इस पोस्ट में यह सवाल उठाया गया कि क्या ऐसे नेता कभी इन लोगों को इंसान समझ पाए?
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इस दृष्टिकोण को एक प्रेरणास्त्रोत बताया और कहा कि यह दृश्य उनके दिल को छू गया है. साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से तेलंगाना आने की अपील की, यह कहते हुए कि वहां लोग दप्पु बजाएंगे.
Yesterday, I took part in a very memorable Sankranti and Pongal programme. May this festival strengthen the bonds of togetherness, bring prosperity and inspire us to celebrate our cultural traditions with joy and gratitude. pic.twitter.com/TlMvbbWLN5
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2025
अनुसूचित जाति के लोग बजाते हैं दप्पु
किशन रेड्डी ने अपने ट्वीट के अंत में ये भी लिखा कि दप्पु एक पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र है, जिसे आमतौर पर तेलंगाना के अनुसूचित जाति समुदाय के लोग बजाते हैं. यह उनके सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान का हिस्सा है.
तेलंगाना से लोकसभा सांसद हैं रेड्डी
किशन रेड्डी भाजपा के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना से लोकसभा सांसद हैं. वह कई बार पार्टी की योजनाओं और मोदी सरकार के फैसलों का समर्थन करते आए हैं और राज्य के विकास के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.