सपथ ग्रहण के दौरान वी.के. सिंह.
मिज़ोरम के राज्यपाल के रूप में जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एक महत्वपूर्ण और गरिमामय अवसर था, जिसने राज्य के संवैधानिक प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल की शुरुआत का प्रतीक किया. यह समारोह आइजोल स्थित राजभवन में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ अधिकारी, और विशेष अतिथि उपस्थित रहे.
जनरल वी.के. सिंह, जो भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, ने राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ ली. यह शपथ गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (या नामित न्यायाधीश) द्वारा दिलाई गई. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 159 के अनुसार, उन्होंने संविधान की रक्षा, संरक्षण और पालन करने तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करने की प्रतिज्ञा की. उनके सम्मान में मिज़ोरम पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया.
यह समारोह उनके सम्मानित और अनुभवी करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक था, जिसमें वे अपने नेतृत्व और शासन के अनुभव को मिज़ोरम की सेवा में लगाएंगे. उनकी नियुक्ति को राज्य के लोगों द्वारा गर्मजोशी और उम्मीदों के साथ स्वागत किया गया. समारोह का समापन शुभकामनाओं और मिज़ोरम के उज्जवल भविष्य की आशा के माहौल के साथ हुआ.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.