Bharat Express

Stock Market Closed: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार लाल निशान में बंद

Stock Market Closed: खराब ग्लोबल संकेतों का असर आज भारतीय बाजार पर देखने को मिला. आज COALINDIA, UPL निफ्टी टॉप गेनर्स रहे

Stock Market Closed: खराब ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोर रही. निफ्टी 58 अंकों की गिरावट के साथ 18,108 पर बंद. निफ्टी बैंक आज 129 अंंकों की गिरावट के साथ 42,329 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 187 अंको की गिरावट के साथ 60,858 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से 34 शेयर लाल में और 15 हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक के 12 में 8 लाल निशान में और 4 हरे निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स के10 शेयरों में खरीदारी जबकि 20 में बिकवाली दिखी. निफ्टी मेटल इंडेक्स , निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में बिकवाली दिखी. निफ्टी IT इंडेक्स आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read