Bharat Express

Reliance Jio: रिलायंस जियो का प्रॉफिट 28 प्रतिशत बढ़ा, 4638 करोड़ का हुआ मुनाफा

Reliance Jio: कंपनी की आय बढ़कर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,993 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी.

Reliance Jio

जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी

Reliance Jio: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28.3 प्रतिशत बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. जियो कंपनी पर मालिकाना हक उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का है.

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की आय बढ़कर चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 22,993 करोड़ रुपए हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी.

देश के कोने-कोने में 5जी सेवाओं को फैला रहा है जियो

देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी जियो अपनी 5जी सेवाओं को देश के कोने-कोने में तेजी से फैलाने पर काम कर रही है. कंपनी ने अपनी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाते हुए सात राज्यों के 16 और शहरों में अपनी 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है.

जियो का दावा है कि ट्रू 5जी सर्विस लॉन्च के साथ ग्राहकों को न सिर्फ सबसे अच्छा नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी के क्षेत्रों में विकास के कई अवसर भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Jio True 5G: तमिलनाडु के इन 6 शहरों में शुरू हुई ट्रू 5जी सर्विस, 101 शहरों में सेवा लॉन्च कर जियो ने बनाया रिकॉर्ड

जियो ने अपना पहला 5G डेटा पैक भी लॉन्च कर दिया, जिसकी कीमत 61 रुपये है और यह 6GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, जिसके बाद स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी. ये 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये के प्रीपेड प्लान पर लागू है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read