Hockey India (@TheHockeyIndia)/Twitter
India vs Japan Hockey World Cup 2023 Highlights: भारत ने गुरुवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हॉकी वर्ल्ड कप क्लासिफिकेशन राउंड में जापान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम ने मुकाबला 8-0 से जीत लिया. अभिषेक और भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो-दो गोल किए. क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली आठ टीमें नौवें से 16वें स्थान के लिए आपस में भिड़ रही हैं.
भारत ने जापान को 8-0 से रौंदा
हैरान करने वाली बात ये है कि हाफटाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा था. यहां दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. लेकिन दूसरे हाफ यानी तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम अटैकिंग मोड में आई और जापान के खिलाफ गोल की बारिश कर दी.
India finishes it off in style as they beat Japan. Here are some moments from the game.
🇯🇵JPN 0-8 IND🇮🇳#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #HockeyWorldCup #INDvsJAP @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/Vrw4iZrfQj
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 26, 2023
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अभिषेक ने 2-2 गोल दागे. वहीं, मनदीप सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने 1-1 गोल किया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.