Hapur News. सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लिखा है, “कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दुल्हे राजा, करिश्मा मेरी है. बारात लेकर मत आना, नहीं तो जिंदा नहीं बचेगा. बारात श्मशान बना दूंगा, जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात के साथ आए.अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं. बाकि फिल्म बारात में चलेगी….”
यह मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का बताया जा रहा है. यहां के थाना सिंभावली क्षेत्र में एक कथित प्रेमी द्वारा दूल्हे के घर पर धमकी भरे ये पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिससे पूरा परिवार भय में है. इस धमकी के बाद पीड़ित परिवार जय सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
इस सम्बंध में हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जांच में सामने आया है कि जिस युवक द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं, उसका पारिवारिक मामला है. पारिवारिक रंजिश के चलते इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं. फिलहाल आगे की जांच पुलिस अभी कर रही है और कुछ संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर पूछताछ भी की जा रही है. इसी के साथ पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिलाया कि शादी में पुलिस तैनात रहेगी. बता दें कि विवाह कार्यक्रम 17 फरवरी को होना है और इस घटना के बाद से पीड़ित पक्ष चिंतित व परेशान है.
दूल्हे के घर के बाहर धमकी भरा पोस्टर लगाया
जानकारी सामने आई है कि आरोपित ने सिंभावली थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में आशिक द्वारा पोस्टर लगाए हैं, जिस पर लिखा है, “कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दुल्हे राजा करिश्मा मेरी है. बारात लेकर मत आना, नहीं तो जिंदा नहीं बचेगा. बारात शमशान बना दूंगा, जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात के साथ आए.अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं. बाकि फिल्म बारात में चलेगी….”
मालूम हो कि फिल्मी डायलॉग की तरह लिखे इस पोस्टर को दूल्हे के घर के साथ ही आस-पास के क्षेत्र में भी चिपकाया गया है, जिससे न केवल दूल्हे का घर बल्कि पूरा गांव दहशत में है. पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेने के बाद पीड़ित पक्ष को सुरक्षा का भरोसा जताया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.