केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि देश की हाई कोर्ट में कोई महिला मुख्य न्यायधीश नहीं है. केंद्र सरकार ने बताया कि 1990 से अब तक कुल 11 महिला जज ही सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त हुई हैं. देशभर के HC’s में 106 महिला जज और 669 पुरूष जज नियुक्त हैं. जजों की कुल स्ट्रेंथ में महिला जज 9.5% हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.