वीडियो ग्रैब
Gurugram Accident: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कंझावला जैसा कांड दोहराया गया है. यहां भी एक कार सवार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, जिसके बाद बाइक कार में फंस गई. लेकिन कार सवार रुका नहीं और बाइक को घसीटता हुआ तीन किलोमीटर तक ले गया. इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुरुग्राम में एक व्यक्ति को अपनी तेज रफ्तार कार द्वारा मोटरसाइकिल को तीन किलोमीटर से अधिक तक घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि कार चालक ने पहले सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और जब दोपहिया वाहन कार के नीचे फंस गया, तो तेज रफ्तार कार उसे कई किलोमीटर तक घसीटती रही.
मोटरसाइकिल मालिक बाउंसर ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई जब वह काम करके घर लौट रहा था. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खड़ी अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़े होने के कारण वह बाल-बाल बच गए, लेकिन कार ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी.
बाउंसर मोनू ने बताया कि घटना में उसकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सेक्टर 65 में मोटरसाइकिल को घसीटते होंडा सिटी कार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. पुलिस ने मोटरसाइकिल के मालिक से संपर्क किया जिसने शिकायत दर्ज कराई. चार पहिया वाहन के नीचे से निकलकर मोटरसाइकिल के सड़क किनारे गिर जाने के बाद कार चालक अपना वाहन वहीं छोड़कर भाग गया.
पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
#Gurugram Car dragged bike for 4 kms. The bike rider fell on the side in Sector 62 #Accident #viral #viralvideo pic.twitter.com/lP6XZzyEBF
— Sezal Chand Thakur (@imSCthakur) February 3, 2023
ये भी पढ़ें: लाइव खुदकुशी करने जा रहा था युवक, फेसबुक और पुलिस ने बचाई जान, हर तरफ हो रही है चर्चा
गौरतलब है कि दिल्ली के कंझावला इलाके में भी बीते दिनों एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. जिसमें एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गई थी.
-भारत एक्सप्रेस