डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह
Jaunpur News: जौनपुर की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में गवाही के लिए उपस्थित न होने पर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. अनिरूद्ध सिंह ने जफराबाद इलाके में हुई हत्या के मामले की विवेचना की थी. इस मामले में गवाही के लिए मौजूद न होने पर अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एके यादव की अदालत ने अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.
ड्यूटी में व्यस्त होने का हवाला दिया था
जफराबाद इलाके में नमिता केसरवानी की हत्या के मामले में स्टेट बनाम विकास प्रताप केस में हाई कोर्ट ने शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया है. इस मामले में डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह की जिरह के लिए पत्रावली चल रही है. लेकिन कई तारीखों पर वह गवाही के लिए उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने अपनी गैरमौजूदगी के पीछे ड्यूटी में व्यस्त होने का हवाला दिया था.
इस मामले में कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए डिप्टी एसपी को गिरफ्तार कर 17 फरवरी तक कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह के वेतन को रोकने का आदेश भी दिया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए तय हुई तारीख पर मौजूद नहीं रहने पर रजिस्टार जनरल हाई कोर्ट और डीजीपी यूपी को सूचित करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: मैं जहां गया, हर जगह ‘अडानी’ का नाम सुनाई दिया, PM के साथ इनका क्या रिश्ता है? लोकसभा में राहुल का हमला
अनिरुद्ध सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
कोर्ट द्वारा वारंट जारी करने के बाद डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हत्या का यह मामला 2010 का होने के कारण प्राचीनतम वादों की सूची में शामिल है। विवेचक (डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह) के गवाही देने न आने से मुकदमे के निस्तारण में देरी हो रही है. डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के सुनवाई के दौरान गवाही के लिए मौजूद नहीं रहने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ अवमानना नोटिस व वारंट जारी किया. लेकिन फिर भी वह उपस्थित नहीं हुए तो कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए एसपी को आदेश जारी किया.
भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.