Bharat Express

Stock market closed : दो दिन की गिरावट के बाद बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

Stock market closed : RBI ने रेपो रेट में 25 bps की बढ़ोतरी का ऐलान किया है, ADANI ENTERPRISES 23% चढ़कर बंद

Stock market closed : दो दिन की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी, बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी 150 अंकों की बढ़ते के साथ 17,871 पर, निफ्टी बैंक 47 अंक चढ़कर 41,538 पर और सेंसेक्स 377 अंक चढ़कर 60, 664 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 शेयर में से 38 हरे निशान और 12 लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक के 12 शेयर में 7 हरे निशान में और 5 लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 24 शेयरों में खरीदारी जबकि 6 में बिकवाली रही. आज बैंकिंग इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई. मिडकैप, स्मॉलकैप, एनर्जी,  और इंफ्रा शेयरों में बढ़त देखने को मिली. मेटल, IT,फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

1 of 1
सुमित जोशी

रुपया 21 पैसे मजबूती के साथ बंद

बुधवार को रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 82.49 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को यह 82.70 रुपये पर बंद हुआ था.

सुमित जोशी

यूरोपीय बाजार की मजबूत शुरुआत

यूरोपीय बाजार में मजबूती दिख रही है. UK का FTSE 0.77% की बढ़त के साथ7,925 पर कारोबार कर रहा है. फ्रांस का CAC0.79% की बढ़त के साथ 7,189 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, जर्मनी का DAX0 0.78% की बढ़त के साथ 15,440 पर कारोबार कर रहा है.

सुमित जोशी

मॉनेटरी पॉलिसी के बाद बैंक निफ्टी में दबाव

RBI ने रेपो रेट में 25 bps की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. निफ्टी बैंक में ऊपरी स्तर से गिरावट दिख रहा है. बैंक निफ्टी फिलहाल 41600 के नीचे कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट है जबकि 5 शेयरों में खरीदारी है.

सुमित जोशी

FY24 में रिटेल महंगाई 5.3% रहने का अनुमान

सुमित जोशी

2023-24 के लिए रियल GDP ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान

तिमाही आधार पर GDP ग्रोथ का अनुमान

सुमित जोशी

RBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की

RBI ने रेपो रेट 0.25bps बढ़ाकर 6.50% किया

MPC के 6 में से 4 सदस्य दरें बढ़ाने के पक्ष में थे

महंगाई पर RBI गवर्नर का बयान

रिटेल महंगाई दर नवंबर 2022 से ही RBI की ऊपरी लिमिट से नीचे आ गई है

2023-24 में महंगाई काबू में रहने का अनुमान

FY24 में महंगाई दर 4% के निचले लिमिट के ऊपर रह सकती है

Q4FY23 में रिटेल महंगाई 5.6% रहने का अनुमान

MPC, महंगाई के आउटलुक पर लगातार नजर रखेगी

MPC, महंगाई के आउटलुक पर लगातार नजर रखेगी

2023-24 के लिए रियल GDP ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान

सुमित जोशी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज में करीब 11% का उछाल दिख रहा है.

सुमित जोशी

TCS: Phoenix Group से £600 मिलियन का ऑर्डर मिला

TCS को UK की कंपनी Phoenix Group से £600 मिलियन का ऑर्डर मिला है. शेयर करीब 1.50% चढ़कर 3,521.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

सुमित जोशी

1 पैसा मजबूत खुला रुपया

रुपया 82.70/$ के मुकाबले 82.69/$ पर खुला

सुमित जोशी

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

आज NSE पर 1 स्टॉक AMBUJA CEMENTS F&O बैन में हैं. हम आपको बता दे कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है. जिस में सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है.

सुमित जोशी

खबरो वाले शेयर

Vodafone Idea: कंपनी ने बकाया ब्याज के बदले सरकार को 16.13 करोड़ शेयर ट्रांसफर किए

BSE: रेगुलेटरी शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए स्टॉक एक्सचेंज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड में 2.5% हिस्सेदारी का विनिवेश करेगा.

Canara Bank: सत्यनारायण राजू को 31 दिसंबर, 2025 तक के लिए MD और CEO नियुक्त किया. बोर्ड ने तीन साल के लिए हरदीप सिंह अहलूवालिया को एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है

PC Jeweller: चार और बैंकों- IDBI बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और करूर वैश्य बैंक ने कंपनी के खिलाफ लोन रिकॉल नोटिस जारी किया है.

सुमित जोशी

HERO MOTOCORP Q3 (YoY)

टू- व्हीलर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी, HERO MOTOCORP के दिसंबर तिमाही नतीजों पर बिक्री में गिरावट का असर देखने को मिला. कंपनी का मुनाफा 4% बढ़ा और 686 करोड़ से बढ़कर 711 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

मुनाफा 4% बढ़ा, 686 करोड़ से बढ़कर 711 करोड़ रुपये

आय 2% बढ़ी, 7,883 करोड़ से बढ़कर 8,031 करोड़ रुपये

EBITDA 4% घटा, 960 करोड़ से घटकर 924 करोड़ रुपये

EBITDA मार्जिन 12.2% से घटकर 11.5%

सुमित जोशी

आज आएगी RBI की क्रेडिट पॉलिसी

आज सुबह 10 बजे RBI की क्रेडिट पॉलिसी आएगी. ब्याज दरें 0.25% बढ़ने की उम्मीद है. RBI गवर्नर की कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी.

सुमित जोशी

मंगलवार को विदेशी निवेशकों नें कैश मार्केट में 2,560 करोड़ के शेयर बेचे. फरवरी महीने में अब तक विदेशी निवेशकों कुल 5.991 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. कल घरेलू निवेशकों नें 640 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, फरवरी महीने में अब तक घरेलू निवेशकों ने कुल 6,008 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

1 of 1


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read