दिल्ली की सीएम आतिशी सिंह.
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. नेता अपनी जीत को लेकर जनता का समर्थन पाने के लिए तमाम वादे और दावे और कर रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी की कालकाजी सीट से उम्मीदवार और दिल्ली की सीएम आतिशी सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.
क्राउड फंडिंग की अपील
आतिशी सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग की अपील की है. उन्होंने कहा कि ” मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है, जिसके लिए लोग 100 रुपये से लेकर 1000 तक की मदद कर सकते हैं.” ये पैसा वह चुनाव लड़ने में इस्तेमाल करेंगी.
लोगों ने AAP को अपना समर्थन दिया- आतिशी
सीएम आतिशी सिंह ने कहा कि लोगों ने AAP को अपना समर्थन दिया है, हमें चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया है. लोगों के छोटे-छोटे सहयोग से हमें चुनाव लड़ने और जीतने में मदद मिली है. गरीब लोगों ने भी 10 रुपये से लेकर 100 रुपये की राशि समर्थन के तौर पर दी है. हमें पूरे देश से लोगों ने दान दिया है.
“हमने पूंजीपतियों से पैसा नहीं लिया”
मुख्यमंत्री आतिशी ने इ्स दौरान ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति सकारात्मक थी कि हमने कॉरपोरेट्स या फिर बड़े पूंजीपतियें से एक भी रुपया नहीं लिया. सबसे बड़ी समस्या यह है कि उम्मीदवार और पार्टियां दिग्गजों से फंड लेती हैं और बाद में उनके लिए काम करती हैं, जिसे वे कॉन्ट्रैक्ट के रूप में भुगतान करती हैं. इन सबके बीच अरविंद केजरीवाल ने आम जनता के लिए काम किया है, क्योंकि उन लोगों ने हमें लड़ने में मदद की है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर हम दिग्गजों से पैसा लेते तो मुफ्त पानी, बिजली,मोहल्ला क्लीनिक और बढ़िया शिक्षा नहीं दे पाते.
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट
5 फरवरी को होगा मतदान
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतों की गणना होगी. चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.