जूली एंड रोमियो
Turkey: तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से वहां हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की वजह से वहां करीब 33 हजार लोगों की जान चली गई है. भारत ने भी तुर्किये और सीरिया में अपनी NDRF की टीम भेजी है. भारत सरकार द्वारा इसे ऑपरेशन दोस्ती का नाम दिया गया है. यह टीम वहां के आपदा ग्रस्त इलाकों में पूरे जी जान से राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.
भूकंप के कारण मलबे में तब्दील इमारतों में दबे कई लोगों को भारत की NDRF ने सुरक्षित बाहर निकाला है. आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारी और जवान आपदा ग्रस्त इलाकों में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं. इसके कार्यों की प्रशंसा गृहमंत्री अमित शाह भी कर चुके हैं. इसी एनडीआरएफ की टीम में शामिल लैब्राडोर प्रजाति की जूली ने छः साल की बच्ची बेरेन को मलबे से सकुशल जिंदा निकालने में अहम भूमिका निभाई है.
जूली की वजह से बची बच्ची की जान
भूकंप की मार झेल रहे तुर्किये और सीरिया में जूली उस वक्त फरिश्ता बनकर आई जब उसकी वजह से एक बच्ची की जान बचाई जा सकी. तुर्किये के गाजियांटेप शहर में NDRF टीम-11 ने लड़की बेरेन की जान बचाई. जूली द्वारा संकेत पाकर ही इस बात का पता चला की मलबे में दबी एक छ: साल की बच्ची अभी जिंदा है.
Meet NDRF's Romeo and Julie who saved 6-year-old in quake-hit Turkey
Read @ANI Story | https://t.co/Jum1T4plmx#TurkeyQuake #NDRF_in_Turkey #NDRF pic.twitter.com/g70OlzKn56
— ANI Digital (@ani_digital) February 13, 2023
जूली के हैंडलर कांस्टेबल कुंदन कुमार ने बताया कि हमें जूली ने इस बात का संकेत दिया कि मलबे में लाइव विक्टिम है. इसके बाद दूसरे डॉग रोमियो से भी हमने इसे चेक करवाया. उसके द्वारा भी यही संकेत मिलने पर हम वहां गए और सावधानी पूर्वक बेरेन नामक उस बच्ची को सकुशल बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें: US Defense Ministry: अमेरिका ने हवा में उड़ती नजर आई एक और संदिग्ध वस्तु, मार गिराई गई, जासूसी की आशंका
गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो जारी कर एनडीआरएफ की सराहना की
भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने बीते गुरुवार को पहली बार बेरेन को बचाने का वीडियो शेयर करते हुए NDRF की सराहना की थी. अमित शाह ने एक ट्वीट कर कहा था कि- हमें अपनी एनडीआरएफ पर गर्व है.
Proud of our NDRF.
In the rescue operations in Türkiye, Team IND-11 saved the life of a six-year-old girl, Beren, in Gaziantep city.
Under the guidance of PM @narendramodi, we are committed to making @NDRFHQ the world’s leading disaster response force. #OperationDost pic.twitter.com/NfvGZB24uK
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 9, 2023
इसके आगे उन्होंने कहा था कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि उस वक्त इस बात की जानकारी नहीं थी कि बेरेन को सकुशल जीवित बचाने में जूली की अहम भूमिका है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.