Bharat Express

Mumbai: मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इमारत में आग सुबह करीब सात बजे लगी थी.

Mumbai

इमारत में लगी आग

Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 13 मंजिला आवासीय इमारत में बुधवार को आग लगने से 70 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. घटना मुंबई के कुर्ला इलाके की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि कोहिनूर सिटी के प्रीमियर कंपाउंड में स्थित इमारत में आग लग गई, जिसके बाद परिसर में धुआं भर जाने के कारण कुछ लोग विभिन्न मंजिलों पर फंस गए. सभी लोगों को इमारत की छत पर ले जाया गया और वहां से बचाया गया. उन्होंने बताया कि आग चौथी और 10वीं मंजिल के बीच लगी.

अस्पताल ने किया मृत घोषित

अधिकारी ने बताया कि आग की चपेट में आने से शकुंतला रमानी नाम की महिला घायल हो गई. उन्हें पास के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया था.  राजावाड़ी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि मुंबई पुलिस को इमारत में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों के साथ कई अन्य वाहन मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: बिहार में हनुमान मंदिर के महाआरती के वक्त पुलिस ने भांजी लाठियां, 7 से अधिक लोग घायल

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इमारत में आग सुबह करीब सात बजे लगी थी. आग की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें चार फायर इंजन के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read