हाथों में बल्ला लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बल्ले से निकली बॉल बीजेपी कार्यकर्ता के सिर में जा लगी. इससे कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद तुरंत सिंधिया की गाड़ी से उसे घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने एडमिट कर लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी घायल को देखने अस्पताल पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बल्ले से निकली बॉल से बीजेपी कार्यकर्ता घायल#jyotiradityascindia #bharatexpress pic.twitter.com/4ia9RYeWCj
— Bharat Express (@BhaaratExpress) February 16, 2023
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी के रीवा में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने हाथों में बल्ला थामकर जोरदार शॉट मारा. उसी समय सिंधिया के बल्ले से निकली बॉल बीजेपी कार्यकर्ता विकास मिश्रा के सिर में जा लगी. बताया जा रहा है कि उनकी दाहिनी आंख में चोट आई है.
रीवा से क्रिकेटर स्वर्गीय श्री नरेंद्र सिंह जी की स्मृति में निर्मित इस स्टेडियम से क्षेत्र के उदयमान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। (2/2)
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) February 15, 2023
ये भी पढ़ें: Aadi Mahotsav: PM मोदी आज करेंगे ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन, दिखेगी जनजातीय कला-संस्कृति की झलक, जानें और क्या है खास
बताया जा रहा है कि दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष विकास मिश्रा स्टेडियम में कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, उसी समय बॉल उनके सिर पर लग गई. इससे विकास गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद विकास को तुरंत सिंधिया की गाड़ी से संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. तो वहीं, घायल विकास को देखने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अस्पताल पहुंचे और हाल भी जाना.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.