फोटो-सोशल मीडिया
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां थाना अटरिया इलाके में शनिवार रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर को निशाना बनाते हुए उनकी पत्नी को असलहे के दम पर बंधक बनाकर नगदी समेत 20 लाख का माल लूट ले गए. रविवार सुबह सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के नईगढ़ी धरावा निवासी राजेंद्र सिंह इसी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. उनके तीन बेटे हैं जो लखनऊ में रहते हैं. राजेंद्र अपनी पत्नी शीला सिंह के साथ गांव में बने मकान में रहते हैं. शनिवार रात बदमाशों ने इनके मकान पर धावा बोल दिया. घर के पीछे की ओर से बदमाशों ने प्रवेश किया और कमरे में सो रही उनकी पत्नी शीला सिंह को असलहे के बल पर बंधक बना लिया. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उनको जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया.
पढ़ें ये भी –Lucknow: संदिग्ध हालात में फौजी की पत्नी झुलसी, इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि राजेंद्र सिंह घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे, इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं हो सकी. बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब तीन लाख रुपए नगद, बर्तन और कपड़े समेत करीब 20 लाख रुपए का माल पार कर दिया. एक घंटे तक बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर रखा और वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए. पीड़ित महिला ने बताया कि तीन बदमाशों ने उसको बंधक बनाया था जिसके बाद वह एक बाइक पर सवार होकर सभी भाग गए.
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और जांच पड़ताल करनी शुरु कर दी. जांच में पाया गया की बाइक के पहियों के निशान कुछ दूरी तक पाए गए हैं. साथ ही घर से कुछ दूर खाली बक्से भी पड़े हुए मिले. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह, सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव पहुंचे. सीओ ने बताया की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों को तलाश करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. पीड़ित के मुताबिक बदमाश चेहरा ढके हुए थे और 7 से 8 लोग थे. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.