Bharat Express

Bareilly: नाले पर अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिद पर चला बुलडोजर, VIDEO

Bareilly News: अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सिविल लाइन आवास विकास कॉलोनी से अक्षय बिहार तक अतिक्रमण हटाया गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जों व अवैध निर्माण पर लगातार बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में सोमवार को यूपी के बरेली जिले में एक अवैध मस्जिद को बुलडोजर से गिरा दिया गया. जानकारी के मुताबिक, मस्जिद नाले के ऊपर अवैध रूप से बनी थी. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नगर निगम की टीम ने सोमवार को मस्जिद के अवैध हिस्से को गिरा दिया.

जानकारी के मुताबिक, बरेली शहर की पॉश कॉलोनी सिविल लाइन्स, आवास विकास में स्थानीय लोगों ने नाले पर कब्जा कर मस्जिद रसूल शाह बाबा के निर्माण की शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि नाले के ऊपर बनी मस्जिद के कारण क्षेत्र में कई जगह पर पानी का अवरोध हो रहा था. इस पर नगर निगम को स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भेजी थी. इस पर नगर निगम ने पहले स्थलीय जांच की और सारी जानकारी एकत्र करने के बाद मालूम हुआ कि मस्जिद अवैध रूप से बनाई गई है. इस पर नगर निगम की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मस्जिद को वो हिस्सा बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया, जो अवैध रूप से नाले के ऊपर बना था.

पढ़ें ये भी- लाखों युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, आठ करोड़ युवा पहली बार उद्यमी बने: मोदी

बुलडोजर एक्शन का लोगों ने किया विरोध

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सिविल लाइन आवास विकास कॉलोनी से अक्षय बिहार तक अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि मस्जिद ध्वस्त करने पहुंची टीम का लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन कार्रवाई रोकी नहीं गई. अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि लम्बे समय से अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. इसी के बाद सोमवार को कार्रवाई की गई है.

नाले के ऊपर मस्जिद बनने के कारण नाला पूरी तरह से बंद हो चुका था, जिससे क्षेत्र के लोग परेशान थे. बताया जा रहा है कि घरो से निकलने वाला पानी आस-पास के क्षेत्रों में भर रहा था, जिससे तमाम बीमारियां घेर रही थीं. तो वहीं बारिश का पानी भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि नाले के ऊपर से अवैध कब्जा हटाकर नाला साफ कराया जाएगा. ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की समस्या न हो.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read