सपा प्रमुख अखिलेश यादव
Neha Singh Rathore: कानपुर देहात में आग में जल कर मरी मां-बेटी से समर्थन में ‘यूपी में का बा’ (UP Mein Ka Ba) गाने वाली नेहा सिंह राठौर को जैसे ही पुलिस ने नोटिस थमाया, सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनके पक्ष में उतर आए हैं और भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि, “….यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा.”
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए नेहा द्वारा गाए गए गाने की तर्ज पर ही कुछ पंक्तियां लिखते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि, “यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा.” बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में ही नेहा सिंह राठौर “यूपी में का बा…” गाना लेकर आई थीं और उसी वक्त वह फेमस हुई थीं.
यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2023
लगातार सत्ता पक्ष पर अपने तंज वाले गाने के माध्यम से अभियान चलाने के कारण राजनीति हलकों में ये चर्चा जोर पकड़ चुकी थी कि नेहा सपा ज्वाइन करने वाली हैं. इस बात ने तब और जोर पकड़ा था जब विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव की एक प्रेस कांफ्रेंस में नेहा का गाना चलाया गया था और अखिलेश ने इसी गाने की आड़ लेते हुए भाजपा पर जोरदार तंज कसा था. हालांकि नेहा ने सपा ज्वाइन नहीं की थी और उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह किसी राजनीतिक दल में नहीं जाना चाहती हैं. वह समाज के लिए काम कर रही हैं. उनको जो ठीक नहीं लगता है. उसी को लेकर वह गाना बना लेती हैं.
'यू पी में का बा!' पर पुलिस का नोटिस..!#Nehasinghrathore #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice #democracy pic.twitter.com/szZUsqvRCu
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 21, 2023
यहां बता दें कि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर यूपी पुलिस (UP Police) ने मंगलवार की शाम को उनके एक गाने के लिए नोटिस जारी किया है. दरअसल नेहा ने हाल ही में कानपुर देहात में हुई मां-बेटी की जलकर मौत के मामले में यूपी में का बा..सिजन-2 गाया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है. इसी को लेकर नोटिस में नेहा से सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. जिसका वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर भी किया है. इस वीडियो में उनके पति भी साथ दिख रहे हैं. पुलिस ने नेहा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गाने के माध्यम से भ्रम और नफरत फैलाने का काम किया है. नेहा से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर तीन दिन में सभी सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.