Bharat Express

Stock Market closed : मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 0.25% टूटा

Stock Market closed: सेंसेक्स करीब 550 अंकों के बीच झूलता रहा और 59,605 पर बंद हुआ. 13 शेयरों में खरीदारी जबकि 17 में बिकवाली रही

Stock market live:  फरवरी एक्सपायरी के दिन बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव रहा. निफ्टी  लगातार 5वें दिन  गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक  निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ. निफ्टी 43 अंक गिरकर17,511 पर,सेंसेक्स139 अंक गिरकर 59,606 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 6 अंक चढ़कर 40,002 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 शेयर में  से 26 लाल और 24 हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक के 12 शेयर में 9 हरे और 3 लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के  13 शेयरों में खरीदारी जबकि 17 में बिकवाली रही.  रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुए. मेटल FMCG इंडेक्स  हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. मिडकैप, स्मॉलकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुई.

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

 

निवेशकों के 30 हजार करोड़ स्वाहा

आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल घटकर 261.03 लाख  करोड़  रुपये  पर आ गया है.  जो इसके पिछले कारोबारी दिन  22 फरवरी 2023 को 261.33 लाख करोड़ रुपये था.  इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों  का मार्केट कैप आज करीब 30  हजार करोड़ रुपये घटा है. इस तरह  निवेशकों की  वेल्थ में  30 हजार करोड़ की गिरावट  आई है.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read