Bharat Express

Tata Motors: टाटा ने नेक्सन, हैरियर और सफारी का रेड डार्क एडिशन किया लॉन्च, शुरूआती कीमत 12.35 लाख रुपए, ऐसे कराएं बुकिंग

Tata Motors: इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर भी ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

TATA RED DARK EDITION

Tata Motors: दिग्गज इंडियन कार निर्माता Tata Motors ने अपने एसयूवी लाइन-अप के रेड डार्क एडिशन को भारतीय बजार में पेश किया है. टाटा के एसयूवी लाइन-अप नेक्सन (Nexon), हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) के लिए इस एडिशन को पेश किया गया है. इन नए एडिशन वाली एसयूवी को टाटा ने बहुत से नए फीर्चस के साथ लॉन्च किया है, जिसमें खास फीर्चस जैसे कि कनेक्टेड कार टेक और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम शामिल है. कंपनी ने एसयूवी को BAD TO THE BONE टैग लाईन दी है.

क्या है कीमत

इस एडिशन की नेक्सन (Nexon) को देश में 12.35 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. जबकि टाटा हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) के रेड डार्क एडिशन को शुरूआती कीमत 21.77 लाख रुपये और 22.61 लाख रुपये के साथ लॉन्च किया गया है, यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

रेड डार्क एडिशन की बुकिंग प्रोसेस

टाटा मोटर्स द्वारा पेश की गई रेड एडिशन की नेक्सन, हैरियर और सफारी को खरीदने के लिए इच्छुक कस्टमर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर भी ऑफलाइन बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी द्वारा इन तीनों एडिशन की बुकिंग के लिए 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया गया है.

 Tata Harrier

क्या कुछ देखने को मिलेगा खास

टाटा की एसयूवी के नए डार्क रेड एडिशन की अगर पुराने एडिशन से तुलना करें तो कई नए बदलान देखने को मिल रहे हैं. टाटा एसयूवी में ब्लैक शेड को फ्लॉन्ट किया है. फीचर्स की बात की जाए तो हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) को कनेक्टेड कार टेक के साथ एक 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, 7.0 इंच का डिजिटल टीएफटी (TFT) क्लस्टर, एक 360-डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलता है.

ये भी पढ़े:- इंतजार खत्म, 21 मार्च को लॉन्च होगा Hyundai Verna का नया जेनरेशन मॉडल, जल्द कराएं बुकिंग

Tata safari

इंजन और ट्रांसमिशन

वैसे तो टाटा मोटर्स ने तीनों एसयूवी के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया है. लेकिन इन इंजन को RDE और E20 फ्यूल वाला बनाया है. हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन को 6-स्पीड MT/AT के साथ 170 बीएचपी (ब्रेक हॉर्सपावर) 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है. दूसरी ओर, नेक्सन को 118 बीएचपी 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड (Turbocharged) पेट्रोल इंजन और 108 बीएचपी 1.2-लीटर डीजल इंजन के साथ है. जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी (AMT) ट्रांसमिशन है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read