Bharat Express

VIDEO: गोरखपुर में लड़कियों के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, बाल पकड़कर खींचा, दनादन बरसाए थप्पड़

Gorkahpur: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कियों ने ऐसी गाली दी है कि कान बंद करना पड़ जाए.

Gorakhpur girls

लड़कियों के बीच हुई मारपीट

Gorkahpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई हैरान है. अभी तक जहां लड़कों के बीज गुटबंदी की तस्वीरें सामने आती थी वहीं अब लड़कियों ने आपस में ऐसा झगड़ा किया कि हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है मामले में दो लड़कियों के गुटों में जमकर लात घूंसे चले हैं. इनके बीज हुई मारपीट देखकर अच्छे-अच्छे शर्मिंदा हो जाएं.

ऐसी गाली की कान बंद करना पड़ जाए

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कियों ने ऐसी गाली दी है कि कान बंद करना पड़ जाए. दो चार मिनट नहीं बल्कि दोनों गुट के बीच लगभग 20 मिनट तक लात-घूंसे और मुक्कों की बारिश हुई. इसके अलावा जमकर हुई गाली गलौच को जिसने भी सुना वह दंग रह गया. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है.

गोलघर में स्थिति जीडीए टॉवर का मामला

बताया जा रहा है, सीएम के शहर गोरखपुर का यह वायरल वीडियो है. शहर के गोलघर में स्थिति जीडीए टॉवर में बृहस्पतिवार शाम को किसी बात पर लड़कियों के दो गुटों में नोक झोंक शुरु हो गई जो कि बढ़ने पर मारपीट में बदल गई. ऐसी मार देखकर आसपास के लोग अचंभे में पड़ गए. जीडीए कांपलेक्स के रेस्टोरेंट में लड़कियों के दोनों गुटों में मारपीट में एक लड़की दूसरे के बाल पकड़ घसीट रही है तो  इस दौरान कुछ लड़कियां इनका बीच-बचाव भी करती हैं. इसी बीच एक लड़की दूसरी को थप्पड़ मारना शुरू कर देती है.

इसे भी पढ़ें: 512 किलो प्याज बेचने के लिए 70 किमी का किया सफर, बदले में किसान को मिला 2 रुपये का चेक

एसपी सिटी ने दिया जांच का आदेश

एक से एक गालियां, मुक्कों की बरसात और बाल खींचकर लड़कियों के बीच हुई मारपीट लगभग 20 मिनट तक चली. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस भी थी लेकिन वो बस तमाशा देखती रही. हालांकि लड़कियों के बीच हुई मारपीट की वजह क्या थी यह पता नहीं चल पाया है. गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने वीडियो और इस मामले की जांच का आदेश दिए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read