Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter
IND vs AUS Day 2 highlights: तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंदौर की पिच ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब मदद की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 109 रन पर आउट हो गई. 109 के जवाब में मेहमान टीम ने 197 रन बनाए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 88 रनों की बढ़त हासिल की. जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने स्कोर-बोर्ड पर कुल 163 रन जोड़े. मैच का दो दिन खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना रखी है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने महज 76 रनों का छोटा लक्ष्य होगा.
एक गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी!
सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारत के पास एक बड़ा मौका था. दरअसल, इंदौर में जीत दर्ज कर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर सकती थी. मगर अफसोस ऐसा होता नहीं दिख रहा है. इस मुकाबले में हारने की स्थिति में भारत के लिए फाइनल में पहुंचने का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है. इस हार के बाद टीम इंडिया को हर हाल में सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतना होगा नहीं तो भारत को न्यूजीलैंड-श्रीलंका सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.
Stumps on Day 2⃣ of the third #INDvAUS Test.@cheteshwar1 top-scores for #TeamIndia 🇮🇳 with a magnificent 59 (142) 👏🏻👏🏻
We will be back with Day three action tomorrow as Australia need 76 runs in the final innings.
Scorecard – https://t.co/t0IGbs2qyj @mastercardindia pic.twitter.com/m0xdph0GeA
— BCCI (@BCCI) March 2, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.