प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई में इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी एडलवाइस ग्रुप के दफ्तरों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि एडलवाइस ग्रुप के दफ्तरों पर आईटी की टीम इस वक्त मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम की यह कार्रवाई सुबह से जारी है.
आईटी विभाग मुंबई की टीम इस तलाशी और जांच का नेतृत्व कर रही है. अभी तक पूरी जानकारी नहीं सामने आई है कि आयकर विभाग की टीम को छापेमारी में क्या दस्तावेज हाथ लगे हैं और कब तक यह छापेमारी चलेगी. वहीं फर्म की तरफ से भी अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.
#BreakingNews#BharatExpressExclusive#ExclusiveNews#DevelopingStory
Sources Say:-
Income Tax Raids offices of Edelweiss Group In Mumbai todayIncome tax raid started this morning and still underway
IT Dept Mumbai team is leading this search & investigation pic.twitter.com/XBU7OlpSdu
— Hemant Ghai (@hemant_ghai) March 2, 2023
बता दें कि एडलवाइस की स्थापना 1995 में राशेश शाह और वेंकट रामास्वामी ने की थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.