Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: जान से मारने की धमकी, एक करोड़ की रंगदारी… उमेश पाल की पुरानी FIR से हत्याकांड में आया नया एंगल

Prayagraj: प्रयागराज में दिन दहाड़े एडवोकेट उमेश पाल की हुई हत्या ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन को जहां सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है वहीं आज भी मां और पत्नी की आंखों में भय है.

मृतक उमेश पाल की पत्नी और मां

अभिषेक पाण्डेय

Umesh Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल हत्याकांड मामले में जहां पुलिस अभी तक मुख्य हत्यारोपी तक नहीं पहुंच पाई है, वहीं घर वालों को जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का डर सता रहा है. मृतक उमेश पाल की पत्नी और मां का कहना है कि जब जेल में बैठकर वह उमेश की हत्या करा सकता है तो घर के अन्य लोगों को भी नहीं छोड़ेगा. सरकार इस मामले में जल्द से जल्द न्याय दे और अतीक, उसके भाई, उसके बेटे और उसके गुर्गों को उसी तरह खत्म करे जैसे उसने उमेश पाल की हत्या की है. ये बातें मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल और मां शांति देवी ने भारत एक्सप्रेस के साथ बातचीत में की.

भारत एक्सप्रेस को उमेश पाल की एक पुरानी एफआईआर भी मिली है, जो कि धूमनगंज थाने दी गई थी, जिसमें साफ लिखा है कि उनको एक जमीन को लेकर रंगदारी की धमकी अतीक से मिल रही थी, जबकि ये उनकी जमीन थी. इस एफआईआर की कॉपी में खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा के नाम का जिक्र है. साथ ही ये भी बताया गया है कि अतीक के गुर्गे उनको लगातार जमीन को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि एक करोड़ दो, तभी इस जमीन पर पैर रखना. अगर नहीं दिए एक करोड़ तो मार दिए जाओगे.

इस एफआईआर में न्यायालय और पुलिस को पूरी जानकारी दिए जाने की बात भी लिखी गई है. बता दें कि चार्जशीट में अतीक के नाम का खुलासा भी उमेश पाल ने किया है. मालूम हो कि उमेश पाल की 24 फरवरी को दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई था. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसी की मदद से पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, लेकिन घटना के एक हफ्ते बाद भी पुलिस मुख्य हत्यारोपी को पकड़ नहीं पाई है. वहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन-दहाड़े हुई इस हत्या के बाद से ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी सवालों के घेरे में है.

पढ़ें ये भी-Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में चोरी की बाइक का हुआ था इस्तेमाल, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

पत्नी ने कहा अतीक के पूरे कुनबे को मिले मौत की सजा

पुरानी एफआईआर के सम्बंध में पूछने पर उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि इस चीज की जानकारी मुझे नहीं है. वारदात में आपने देखा कि अतीक अहमद का लड़का खुद मेरे पति को मार कर जा रहा है. पत्नी ने बताया कि वह कभी भी घर में किसी बात का जिक्र नहीं करते थे. जब वह काफी परेशान होते थे तो पूछने पर बताते थे कि उनको धमकी मिली है. बहुत कुछ वह घर में किसी को नहीं बताते थे. उमेश पाल की पत्नी ने कहा, “मेरी मांग है कि मेरे पति को न्याय दिलाएं. उन लोगों को सजा न दें उनको खत्म कर दें.”

मां ने कहा अतीक ने ही मेरे बेटे का अपहरण कराया था

मृतक उमेश पाल की मां ने कहा कि मेरा बेटा एडवोकेट था. चार अच्छे तो चार बुरे लोग भी उससे मिलते थे, अब क्या बात होती थी, ये नहीं पता. लेकिन उसकी अपनी रंजिश कोई नहीं थी. राजू पाल हत्याकांड के बाद ही ये सब शुरू हुआ. बीच में उसका उपहरण हुआ, जिसे स्वयं अतीक ने किया था. अब तो मेरे बेटे को मार डाला. अब सरकार से न्याय की उम्मीद है कि उसको उसी तरह मारे, जैसे उसने मेरे बेटे को मारा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read