मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की. भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने इस योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी दी. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह योजना ने थीम सांग और लघु फिल्म भी लांच किया. इसके साथ ही उन्होंने इस योजना के ब्रोशर का विमोचन भी किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कविता का भरवाया फार्म
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए प्रदेश में इस योजना को आज से लागू कर दिया है. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पहला फॉर्म कविता मस्तेरिया निवासी रसूल्ली, जिला भोपाल ने भरा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कविता का फॉर्म भरवाकर इस योजना की शुरुआत की.
बहनों को भागदौड़ करने की जरूरत नहीं
इस मौके पर CM शिवराज ने कहा, “योजना के लिए बहनों को भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, आपके क्षेत्र में शिविर आयोजित होंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी. आवेदन करने के लिए भी आपको ज्यादा कागजात की जरूरत नहीं है.”
भोपाल: CM शिवराज सिंह चौहान ने जंबोरी मैदान में 'लाडली बहना योजना' का शुभारंभ किया।
CM शिवराज ने कहा, "योजना के लिए बहनों को भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, आपके क्षेत्र में शिविर आयोजित होंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी। आवेदन करने के लिए भी आपको ज्यादा कागजात की जरूरत नहीं है।" pic.twitter.com/52oXNiDC9T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है. योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये अंतरित किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: Vrindavan Holi: राधे-राधे की धुन में झूमे विदेशी, जमकर खेली फूलों की होली, वीडियो वायरल
15 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जायेंगे आवेदन
योजना के लिये 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे. परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी. अंतिम सूची पर आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी. आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा. पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी. लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि का अंतरण प्रारंभ होगा. प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे.