Bharat Express

IND vs AUS: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा आखिरी मैच, जानें इस मैदान से जुड़े दमदार रिकॉर्ड

IND vs AUS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है. जानें इस मैदान से जुड़े 10 खास आंकड़े.

Narendra Modi Stadium in Ahmedabad

Narendra Modi Stadium in Ahmedabad

IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यबह अंतिम मुकाबला न केवल इस सीरीज के लिए अहम है बल्कि इसका सीधा कनेक्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन से भी है. 9 मार्च से शुरू होने वाले इस मैच को लेकर फैंस के बीच हलचल पहले से ही काफी तेज है. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया के लिए अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. क्योंकि यहां भारत की एक गलती उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर कर सकती है. हालांकि इस पिच पर भारत के आंकड़ो की बात करे तो शायद यह कहना गलत नहीं होगा की भारत का पलड़ा भारी है. इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया ने 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें उसे 6 में जीत और 2 में हार मिली है. बाकी 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

देखें इस मैदान से जुड़े 10 खास आंकड़े…

-हाईएस्ट टीम स्कोर: श्रीलंका ने नवंबर 2009 में खेले गए टेस्ट मैच में यहां एक पारी में 7 विकेट खोकर 760 रन बना डाले थे.
-लोएस्ट टीम स्कोर: अप्रैल 2008 में भारतीय टीम यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की पहली ही पारी में महज 76 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

ये भी पढ़ें: वीजा विवाद के बीच इंडियन वेल्स से हटे Novak Djokovic, सामने आई बड़ी अपडेट

-सबसे बड़ी जीत: दक्षिण अफ्रीका ने अप्रैल 2008 में यहां भारतीय टीम को पारी और 90 रन से शिकस्त दी थी.
-सबसे करीबी हार: टीम इंडिया ने नवंबर 1996 में यहां दक्षिण अफ्रीका को 64 रन से टेस्ट मैच हराया था.
-हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर: पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने इस मैदान पर 7 मैचों की 14 पारियों में 771 रन जड़े हैं.
-सर्वश्रेष्ठ पारी: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने नवंबर 2009 में यहां 275 रन की पारी खेली थी.
-सबसे ज्यादा सेंचुरी: राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर इस मैदान पर 3-3 शतक जड़ चुके हैं.
-सबसे ज्यादा विकेट: पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने यहां 7 मैचों की 13 पारियों में 36 विकेट चटकाए हैं.
-सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: नवंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने 83 रन देकर 9 विकेट झटके थे.
-सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने यहां हुए 14 में से 9 मैच खेले हैं.

Also Read