सपा नेता राम गोपाल यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड पर पुलिस जहां एक ओर एक्शन के मोड में दिखाई दे रही है तो वहीं इसी बीच सपा महासचिव रामगोपाल यादव का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. उन्होंने आशंका जताई है कि एक-दो दिन में अतीक के बेटे की हत्या हो सकता है. फिलहाल इस हत्याकांड में पुलिस ने एनकाउंटर में दो अपराधियों को मार गिराया है. हालांकि, इस हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद ने खुद ऐसी आशंका जताई थी. उसकी ओर से इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है.
वहीं, ऐसी भी खबरें सामने आई हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों को भगाने में मुख्तार गैंग के सदस्यों ने मदद की थी, जिसके बाद पुलिस मुख्तार गैंग के सदस्यों पर पैनी नजर रख रही है. इस बीच, प्रशासन ने बांदा में मुख्तार अंसारी के करीबी इफ्तिखार अली के घर के आगे बने कैंपस को ध्वस्त कर दिया है.
प्रयागराज में जफर का घर भी किया गया ध्वस्त
सोमवार रात को माफिया अतीक के परिवार और उसके गुर्गों को शरण देने के जिस कथित पत्रकार जफर अहमद का प्रयागराज में घर ध्वस्त किया गया है, उसकी तलाश में सोमवार देर शाम भारी फोर्स ने छावनी स्थित बहन के घर छापेमारी की है. सीओ गवेंद्र पाल की अगुवाई में करीब पचास से ज्यादा की टीम कार्रवाई को पहुंची है. किसी को भी फोटो नहीं खींचने दी जा रही है.
जफर ने खुद को बताया निर्दोष
इस पूरे मामले में कथित पत्रकार जफर का नाम सामने आने पर उन्होंने सफाई दी है कि अतीक परिवार से उनका कोई नाता नहीं है. इधर पुलिस पत्रकार और अतीक अहमद के बीच कनेक्शन ढूंढ रही थी. आज जफर के घर के समीप ही एक बिना नंबर की इनोवा कार और जफर की डिजायर कार पुलिस टांग ले गई. इनोवा कार अतीक गैंग की बताई जा रही अब पुलिस यह सर्च कर रही है कि बांदा में अचानक जफर का उदय कैसे हुआ,इसको अतीक गैंग ने कैसे शिफ्ट किया यह बहुत बड़ा राज है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.